ब्रेकिंग
करेंट से झुलसा छात्र, डॉक्टर को दिखाने की बजाय 35 मिनट तक मिट्टी में दबाया, फिर क्या हुआ? कहां अटका है मानसून, कब पहुंचेगा दिल्ली, UP, बिहार? खुल्लम खुल्ला रोमांस पर 53500 का चालान, टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठा लॉन्ग ड्राइव पर निकला; पुलिस ने ‘... बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? हरियाणवी मॉडल शीतल हत्याकांड में बड़ा खुलासा… शादीशुदा बॉयफ्रेंड को चुभ गई थी ये बात, आव देखा न ताव,... नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल ... राज कुशवाह नहीं, इस शख्स के लिए राजा रघुवंशी को मार डाला… सोनम के जेठ का चौंकाने वाला दावा राजा रघुवंशी हत्याकांड में ‘सफेद रंग’ था Code Word? मर्डर से पहले Video में कैद हुई ये खास चीज पहले रोका, फिर पसीज गया पुलिसवालों का दिल, मुस्लिम परिवार को दी प्लेन क्रैश साइट पर दुआ की इजाजत
दिल्ली/NCR

आतिशी को 43 km दूर उठाकर ले गई दिल्ली पुलिस, भड़के केजरीवाल बोले- ये तानाशाही है

कालकाजी में झुग्गियों को तोड़ने का विरोध करने पहुंची दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद उन्हें कालकाजी से 43 किलोमीटर दूर बाबा हरिदास नगर थाने (झरोड़ा कलां) में रखा गया है. आतिशी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है. अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को तानाशाही बताया है.

केजरीवाल बोले- ये तानाशाही है

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, बीजेपी सरकार पूरी दिल्ली में गरीबों के आशियाने उजाड़ रही है, लोगों को बेघर कर रही है. जब आम आदमी पार्टी गरीबों के साथ खड़ी होती है और उनकी आवाज उठाती है, तो हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जाता है.

उन्होंने कहा कि आज नेता विपक्ष आतिशी को हिरासत में लिया गया. ये तानाशाही है. बीजेपी चाहे हम सबको गिरफ्तार कर ले, लेकिन हम दिल्ली की आम जनता के हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे. वहीं, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि गरीब झुग्गी वालों के हक में आम आदमी पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी. लाठी चलाओ चाहे जेल भेजो.

झुग्गी वालों की हाय लगेगी- आतिशी

हिरासत में लिए जाने से पहले दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी कल इन झुग्गियों को ध्वस्त करने जा रही है और मुझे आज जेल भेजा जा रहा है क्योंकि मैं इन झुग्गीवासियों के लिए आवाज उठा रही हूं. बीजेपी और रेखा गुप्ता को झुग्गी वालों की हाय लगेगी. बीजेपी कभी वापस नहीं आएगी. दरअसल, कालकाजी के भूमिहीन कैंप में बुलडोजर एक्शन से पहले आतिशी झुग्गीवासियों से मिलने पहुंची थीं.

बुलडोजर कार्रवाई पर AAP हमलावर

दिल्ली में पिछले कई दिनों से कई इलाकों में बुलडोजर कार्रवाई चल रही है. पहले मद्रासी कैंप कार्रवाई की गई और अब कालकाजी में होने वाली है. इसकोल लेकर आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमलावर है.

Related Articles

Back to top button