ब्रेकिंग
करेंट से झुलसा छात्र, डॉक्टर को दिखाने की बजाय 35 मिनट तक मिट्टी में दबाया, फिर क्या हुआ? कहां अटका है मानसून, कब पहुंचेगा दिल्ली, UP, बिहार? खुल्लम खुल्ला रोमांस पर 53500 का चालान, टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठा लॉन्ग ड्राइव पर निकला; पुलिस ने ‘... बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? हरियाणवी मॉडल शीतल हत्याकांड में बड़ा खुलासा… शादीशुदा बॉयफ्रेंड को चुभ गई थी ये बात, आव देखा न ताव,... नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल ... राज कुशवाह नहीं, इस शख्स के लिए राजा रघुवंशी को मार डाला… सोनम के जेठ का चौंकाने वाला दावा राजा रघुवंशी हत्याकांड में ‘सफेद रंग’ था Code Word? मर्डर से पहले Video में कैद हुई ये खास चीज पहले रोका, फिर पसीज गया पुलिसवालों का दिल, मुस्लिम परिवार को दी प्लेन क्रैश साइट पर दुआ की इजाजत
पंजाब

बैंड बाजे के साथ Amritsar से दूल्हा बारात लेकर पहुंचा… ना मिली दुल्हन, ना मिला Marriage Palace

पंजाब से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। दरअसल, अमृतसर  के सुलतानविंड से एक दूल्हा सेहरा बांधकर, बैंड बाजे के साथ मोगा बारात लेकर लड़की के परिवार द्वारा बताई गई जगह पर पहुंचा, लेकिन वहां न तो दुल्हन थी और न ही उसका कोई घर। यह देख दूल्हे पक्ष को यकीन ही नहीं हुआ। जब उन्होंने स्थानीय लोगों को लड़की की तस्वीर दिखाई तो कुछ मोहल्ले वालों ने कहा कि यह लड़की हमारे मोहल्ले की है ही नहीं। यह सुनकर सभी हैरान रह गए।

दूल्हे की भाभी मनप्रीत कौर ने बताया कि  उसने अपने देवर का रिश्ता अपनी ममेरी बहन से जुड़वाया था,  महीनों की बातचीत, वीडियो कॉल, बातचीत के बाद शादी की तारीख और स्थान तय कर दिया गया था, लड़की ने मोगा के गली नंबर 5 का पता दिया था, जहां बारात सुबह 11 बजे के आसपास पहुंची। लड़की के परिवार से हर रोज़ शादी की तैयारियों को लेकर बातचीत होती थी, लेकिन जब वे मोगा पहुंचे तो न तो लड़की मिली और न ही उसका कोई पता। उन्होंने बताया कि वे मोगा करीब 15-20 साल पहले आए थे, लेकिन अब माहौल बदल जाने के कारण मोहल्ला नहीं खोज पाए। लड़की के परिवार की ओर से हर बार यही बताया जाता था कि बस स्टैंड के पास गली नंबर 6 है, लेकिन उस गली में ऐसा कोई परिवार नहीं मिला, और न ही तस्वीर वाली कोई लड़की वहां रहती है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ धोखा हुआ है।

क्या बोले दूल्हे के पिता?
जब इस बारे में दूल्हे के पिता सुखजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे की शादी के लिए मोगा आए थे, लेकिन सुबह से ही इधर-उधर भटक रहे हैं क्योंकि न तो लड़की का परिवार मिला है और न ही उनका मोहल्ला। उन्होंने कहा कि लड़की की ओर से जो कार्ड छपवाए गए थे, उसमें जो पैलेस बताया गया था, वह भी नहीं मिल रहा। इस मौके पर उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि किसी और के साथ आगे ऐसा धोखा न हो, इसके लिए दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। बता दें कि इससे पहले भी एक दूल्हा मोगा में बारात लेकर पहुंचा था पर उसे भी दुल्हन का परिवार नहीं मिला और वापस बारात खाली लौटनी पड़ी थी।

Related Articles

Back to top button