ब्रेकिंग
करेंट से झुलसा छात्र, डॉक्टर को दिखाने की बजाय 35 मिनट तक मिट्टी में दबाया, फिर क्या हुआ? कहां अटका है मानसून, कब पहुंचेगा दिल्ली, UP, बिहार? खुल्लम खुल्ला रोमांस पर 53500 का चालान, टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठा लॉन्ग ड्राइव पर निकला; पुलिस ने ‘... बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? हरियाणवी मॉडल शीतल हत्याकांड में बड़ा खुलासा… शादीशुदा बॉयफ्रेंड को चुभ गई थी ये बात, आव देखा न ताव,... नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल ... राज कुशवाह नहीं, इस शख्स के लिए राजा रघुवंशी को मार डाला… सोनम के जेठ का चौंकाने वाला दावा राजा रघुवंशी हत्याकांड में ‘सफेद रंग’ था Code Word? मर्डर से पहले Video में कैद हुई ये खास चीज पहले रोका, फिर पसीज गया पुलिसवालों का दिल, मुस्लिम परिवार को दी प्लेन क्रैश साइट पर दुआ की इजाजत
दिल्ली/NCR

दिल्ली के द्वारका में दर्दनाक घटना, आग से बचने के लिए पिता-बच्चे कूदे, अस्पताल में 3 की मौत

दिल्ली के द्वारका सेक्टर में आज मंगलवार को दिन में बहुमंजिला इमारत सबद अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. यह आग इमारत के सातवें फ्लोर पर लगी, लेकिन आग लगने की वजह से पिता अपने 2 बच्चों समेत घर से नीचे कूद गए जिससे तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि हादसे में उनकी पत्नी और एक बेटा सुरक्षित बच गए और उनका इलाज चल रहा है.

हादसे के बारे में दिल्ली पुलिस ने बताया किसातवें फ्लोर पर आग लगने की वजह से 2 बच्चे (एक लड़का और एक लड़की, दोनों की उम्र 10 साल) खुद को बचाने के लिए बालकनी से नीचे कूद गए, उन्हें आनन-फानन में आकाश अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाद में उनके पिता यश यादव (35 साल) भी खुद को बचाने के लिए बालकनी से नीचे कूद गए, उन्हें तत्काल आईजीआई अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया.

पत्नी और बेटा का चल रहा इलाज

यश यादव फ्लेक्स बोर्ड के व्यवसाय से जुड़े थे. हालांकि यश की पत्नी और बड़ा बेटा आग से बच गए और उनका इलाज चल रहा है. उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए आईजीआई अस्पताल भेजा गया है. परिवार की सहायता के लिए आकाश और आईजीआई अस्पताल दोनों में टीमें तैनात की गई हैं.

बंद की गई बिजली और गैस सप्लाई

इससे पहले राजधानी दिल्ली के द्वारका जिले में सुबह 10 बजे के करीब एक इमारत में आग लगी. दिल्ली फायर सर्विसेज ने बताया कि यह आग द्वारका के सेक्टर-13 स्थित सबद अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी. मौके पर 8 दमकल गाड़ियां पहुंच गई हैं. दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है. आग बुझाने का काम जारी है.

आग लगने की वजह से सोसायटी को खाली करा लिया गया है. सभी निवासियों को वहां से बाहर भेज दिया गया है. साथ ही सोसायटी की बिजली और पीएनजी गैस कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं बंद कर दी गई हैं. आग लगने के बाद बिल्डिंग की मजबूती और स्थिति का आकलन करने के लिए डीडीए और एमसीडी को सूचित कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button