ब्रेकिंग
करेंट से झुलसा छात्र, डॉक्टर को दिखाने की बजाय 35 मिनट तक मिट्टी में दबाया, फिर क्या हुआ? कहां अटका है मानसून, कब पहुंचेगा दिल्ली, UP, बिहार? खुल्लम खुल्ला रोमांस पर 53500 का चालान, टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठा लॉन्ग ड्राइव पर निकला; पुलिस ने ‘... बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? हरियाणवी मॉडल शीतल हत्याकांड में बड़ा खुलासा… शादीशुदा बॉयफ्रेंड को चुभ गई थी ये बात, आव देखा न ताव,... नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल ... राज कुशवाह नहीं, इस शख्स के लिए राजा रघुवंशी को मार डाला… सोनम के जेठ का चौंकाने वाला दावा राजा रघुवंशी हत्याकांड में ‘सफेद रंग’ था Code Word? मर्डर से पहले Video में कैद हुई ये खास चीज पहले रोका, फिर पसीज गया पुलिसवालों का दिल, मुस्लिम परिवार को दी प्लेन क्रैश साइट पर दुआ की इजाजत
मनोरंजन

इधर ‘हाउसफुल 5’ ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, उधर डांस स्टेप कॉपी करने का लग गया इल्जाम

अक्षय कुमार जब भी कोई फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज करते हैं, सबसे पहले उसे लेकर यही अंदाजा लगाया जाता है कि ये हिट होगी या फ्लॉप. अक्षय की कई फिल्मों की शुरुआत तो अच्छी होती है, लेकिन वीकडेज शुरू होते ही फिल्में कमाई के मामले में अपना दम तोड़ने लगती हैं. वहीं 19 सितारों वाली ‘हाउसफुल 5’ इन दिनों कई वजह से सुर्खियों में हैं. फिल्म के दो-दो क्लाइमैक्स लगातार चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. लेकिन इसी बीच फिल्म के एक गाने की कोरियोग्राफी पर चोरी का आरोप लगा है.

‘हाउसफुल 5’ का गाना ‘लाल परी’ ट्रेलर रिलीज के दौरान से ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वहीं जब गाना पूरी तरह से रिलीज किया गया, तो इसके एक डांस स्टेप पर कॉपी करने का आरोप लग गया. इस गाने को रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है. दरअसल डांसर, कोरियोग्राफर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर संदीप ब्राह्मण ने पब्लिकली ‘हाउसफुल 5’ के कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पर ‘लाल परी’ के लिए उनके सिग्नेचर डांस मूव्स में से एक की नकल करने का आरोप लगाया है.

सिग्नेचर स्टेप चोरी करने का आरोप

इसके अलावा उनका ये भी कहना है कि रेमो ने उन्हें क्रेडिट नहीं दिया है. यह आरोप एक इंस्टाग्राम वीडियो के ज़रिए लगाया गया है, जिसे संदीप ने हाल ही में शेयर किया. लगभग एक महीने पहले, गाने के रिलीज़ होने के बाद, संदीप ने कोरियोग्राफर पर बिना किसी क्रेडिट के उनके सिग्नेचर स्टेप्स की नकल करने का आरोप लगाया था. वीडियो में, उन्होंने ‘लाल परी’ में मूव्स की समानता को अपने पुराने डांस क्लिप में से एक सीक्वेंस से जोड़ा.

‘हाउसफुल 5’ का ‘लाल परी’ गाना

उन्होंने वीडियो में कहा, “आप सभी ने मेरे सिग्नेचर मूव्स देखे हैं. हाउसफुल 5 के गाने ‘लाल परी’ में मेरे मूव को कॉपी किया गया है. मेरे कई दोस्तों ने मुझे इंस्टाग्राम पर डीएम किया. इसलिए, मैंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फिर से जांच की. उन्होंने न तो मुझे मेंशन किया है और न ही मुझे क्रेडिट दिया है. मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है.”

Related Articles

Back to top button