ब्रेकिंग
करेंट से झुलसा छात्र, डॉक्टर को दिखाने की बजाय 35 मिनट तक मिट्टी में दबाया, फिर क्या हुआ? कहां अटका है मानसून, कब पहुंचेगा दिल्ली, UP, बिहार? खुल्लम खुल्ला रोमांस पर 53500 का चालान, टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठा लॉन्ग ड्राइव पर निकला; पुलिस ने ‘... बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? हरियाणवी मॉडल शीतल हत्याकांड में बड़ा खुलासा… शादीशुदा बॉयफ्रेंड को चुभ गई थी ये बात, आव देखा न ताव,... नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल ... राज कुशवाह नहीं, इस शख्स के लिए राजा रघुवंशी को मार डाला… सोनम के जेठ का चौंकाने वाला दावा राजा रघुवंशी हत्याकांड में ‘सफेद रंग’ था Code Word? मर्डर से पहले Video में कैद हुई ये खास चीज पहले रोका, फिर पसीज गया पुलिसवालों का दिल, मुस्लिम परिवार को दी प्लेन क्रैश साइट पर दुआ की इजाजत
बिहार

पटना में दो युवक को गोलियों से भूना, सड़क किनारे शव देख पूरे गांव में मचा कोहराम

बिहार की राजधानी पटना में आए दिन गोलियों की तड़तड़ाहट सुनने को मिल जाती है. हत्या और फिरौती की लगातार हो रही घटनाओं को देखकर लगता है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो चुका है. पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद अपराधी खुली चुनौती देते दिख रहे हैं. 24 घंटे के अंदर राजधानी में अपराधियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. ताजा मामला पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना इलाके का है. यहां मंझौली सिंघाड़ा मार्ग में अज्ञात अपराधियों ने दो बाइक सवार युवक को गोलियों से भून डाला

इस गोलीबारी में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद घटना की सूचना पटना FSL टीम को दी गई है. हालांकि अभी तक मृतक दोनों युवक की पहचान नहीं हो पाई है.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह मझौली सिंघाड़ा मार्ग में गांव के लोग टहलने के लिए निकले थे. तभी देखा कि सड़क किनारे एक काली-लाल अपाचे बाइक है और उसे कुछ दूरी पर दो युवक का शव पड़ा हुआ है. शव खून से लथपथ था. लोगों ने जैसे ही शवों को देखा, बात बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई.

इसके बाद गांव के लोगों ने इसकी जानकारी सबसे पहले डायल 112 को दिया. सूचना के बाद बिक्रम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हालांकि, दोनों मृतक युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. जांच में घटनास्थल से पुलिस ने गोली के कई खोखे भी बरामद किए हैं. संभावना जताई जा रही है कि दोनों युवक की हत्या देर रात्रि गोली मारकर की गई है.

घटना को लेकर बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि बिक्रम के मझौली सिंघाड़ा मार्ग में गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी कि सड़क किनारे दो युवक का शव है. युवकों की गोली मारकर हत्या की गई है. घटनास्थल पर एक बाइक भी मिली है. पुलिस को घटनास्थल से 9 से 10 की संख्या में गोली के खोखे बरामद किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button