ब्रेकिंग
करेंट से झुलसा छात्र, डॉक्टर को दिखाने की बजाय 35 मिनट तक मिट्टी में दबाया, फिर क्या हुआ? कहां अटका है मानसून, कब पहुंचेगा दिल्ली, UP, बिहार? खुल्लम खुल्ला रोमांस पर 53500 का चालान, टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठा लॉन्ग ड्राइव पर निकला; पुलिस ने ‘... बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? हरियाणवी मॉडल शीतल हत्याकांड में बड़ा खुलासा… शादीशुदा बॉयफ्रेंड को चुभ गई थी ये बात, आव देखा न ताव,... नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल ... राज कुशवाह नहीं, इस शख्स के लिए राजा रघुवंशी को मार डाला… सोनम के जेठ का चौंकाने वाला दावा राजा रघुवंशी हत्याकांड में ‘सफेद रंग’ था Code Word? मर्डर से पहले Video में कैद हुई ये खास चीज पहले रोका, फिर पसीज गया पुलिसवालों का दिल, मुस्लिम परिवार को दी प्लेन क्रैश साइट पर दुआ की इजाजत
सिवनी

सिवनी कोतवाली परिसर में साउथ इंडियन कॉफी हाउस बना ‘सेटिंग प्वाइंट’!

सिवनी कोतवाली परिसर में साउथ इंडियन कॉफी हाउस बना ‘सेटिंग प्वाइंट’!
“सिवनी कोतवाली थाना परिसर में स्थित साउथ इंडियन कॉफी हाउस इन दिनों शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ओर थाना परिसर में सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी और पारदर्शिता का दावा किया जाता है, वहीं दूसरी ओर इन कैमरों की मौजूदगी में ही पुलिसकर्मियों की संदिग्ध गतिविधियाँ कई सवाल खड़े कर रही हैं।”
 राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी, सिवनी कोतवाली थाना परिसर में स्थित साउथ इंडियन कॉफी हाउस इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। जहां एक ओर थाने में निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं दूसरी ओर इन्हीं कैमरों के सामने पुलिसकर्मियों की संदिग्ध गतिविधियाँ सवालों के घेरे में हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस कॉफी हाउस में दिनभर पुलिस कर्मचारी और उनके ‘विशेष क्लाइंट’ आपसी बातचीत में व्यस्त देखे जा सकते हैं। आम नागरिक जहां शिकायतों पर कार्रवाई की उम्मीद में भटकते रहते हैं, वहीं यह स्थान कई बड़े मामलों की ‘डीलिंग’ का अड्डा बनता जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि कई संगीन मामलों में समझौता या दबाव की कोशिशें यहीं बैठकों के दौरान की जाती हैं। कई बार वही पुलिस कर्मचारी, जो थाने में तुरंत कार्रवाई का भरोसा देते हैं, कॉफी हाउस में घंटों तक बैठकर अनौपचारिक चर्चाओं में लिप्त दिखाई देते हैं।
नागरिकों का आरोप है कि कई संगीन अपराधों से जुड़े मामलों में दबाव बनाना, सौदेबाज़ी या समझौता करने की कोशिशें इसी कॉफी हाउस में की जाती हैं। कई बार वही पुलिसकर्मी, जो शिकायतकर्ताओं को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हैं, उन्हें इन अनौपचारिक बैठकों में शामिल देखा गया है।
अब निगाहें टिकी हैं इस पर कि क्या प्रशासन इस प्रकरण को गंभीरता से लेगा और निष्पक्ष जांच कर पारदर्शिता बहाल करेगा, या फिर थाना परिसर का यह कॉफी हाउस ‘सेटिंग प्वाइंट’ बनकर ही रह जाएगा?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button