सिवनी
सिवनी कोतवाली परिसर में साउथ इंडियन कॉफी हाउस बना ‘सेटिंग प्वाइंट’!

सिवनी कोतवाली परिसर में साउथ इंडियन कॉफी हाउस बना ‘सेटिंग प्वाइंट’!
“सिवनी कोतवाली थाना परिसर में स्थित साउथ इंडियन कॉफी हाउस इन दिनों शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ओर थाना परिसर में सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी और पारदर्शिता का दावा किया जाता है, वहीं दूसरी ओर इन कैमरों की मौजूदगी में ही पुलिसकर्मियों की संदिग्ध गतिविधियाँ कई सवाल खड़े कर रही हैं।”
राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी, सिवनी कोतवाली थाना परिसर में स्थित साउथ इंडियन कॉफी हाउस इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। जहां एक ओर थाने में निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं दूसरी ओर इन्हीं कैमरों के सामने पुलिसकर्मियों की संदिग्ध गतिविधियाँ सवालों के घेरे में हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस कॉफी हाउस में दिनभर पुलिस कर्मचारी और उनके ‘विशेष क्लाइंट’ आपसी बातचीत में व्यस्त देखे जा सकते हैं। आम नागरिक जहां शिकायतों पर कार्रवाई की उम्मीद में भटकते रहते हैं, वहीं यह स्थान कई बड़े मामलों की ‘डीलिंग’ का अड्डा बनता जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि कई संगीन मामलों में समझौता या दबाव की कोशिशें यहीं बैठकों के दौरान की जाती हैं। कई बार वही पुलिस कर्मचारी, जो थाने में तुरंत कार्रवाई का भरोसा देते हैं, कॉफी हाउस में घंटों तक बैठकर अनौपचारिक चर्चाओं में लिप्त दिखाई देते हैं।
नागरिकों का आरोप है कि कई संगीन अपराधों से जुड़े मामलों में दबाव बनाना, सौदेबाज़ी या समझौता करने की कोशिशें इसी कॉफी हाउस में की जाती हैं। कई बार वही पुलिसकर्मी, जो शिकायतकर्ताओं को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हैं, उन्हें इन अनौपचारिक बैठकों में शामिल देखा गया है।
अब निगाहें टिकी हैं इस पर कि क्या प्रशासन इस प्रकरण को गंभीरता से लेगा और निष्पक्ष जांच कर पारदर्शिता बहाल करेगा, या फिर थाना परिसर का यह कॉफी हाउस ‘सेटिंग प्वाइंट’ बनकर ही रह जाएगा?