सिवनी
जर्जर मार्ग बना परेशानी का सबब, नागरिकों ने की शीघ्र मरम्मत की मांग

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी । स्थानीय बस स्टैंड के सामने स्थित मुख्य मार्ग की बदहाल स्थिति से आम नागरिक और वाहन चालक बेहद परेशान हैं। यह मार्ग न केवल शहर के प्रमुख कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों तक पहुंचने का प्रमुख जरिया है, बल्कि यह सिवनी को नेशनल हाईवे से भी जोड़ता है। इसके बावजूद, विभागीय उदासीनता के चलते सड़क की मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
लगभग 5 से 7 किलोमीटर के क्षेत्र में यह मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जो बारिश के दौरान जलभराव के कारण दिखाई नहीं देते और दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। आए दिन यहां छोटी-बड़ी घटनाएं घट रही हैं, जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से शिकायत की है, मगर अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत करवाई जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।