ब्रेकिंग
करेंट से झुलसा छात्र, डॉक्टर को दिखाने की बजाय 35 मिनट तक मिट्टी में दबाया, फिर क्या हुआ? कहां अटका है मानसून, कब पहुंचेगा दिल्ली, UP, बिहार? खुल्लम खुल्ला रोमांस पर 53500 का चालान, टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठा लॉन्ग ड्राइव पर निकला; पुलिस ने ‘... बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? हरियाणवी मॉडल शीतल हत्याकांड में बड़ा खुलासा… शादीशुदा बॉयफ्रेंड को चुभ गई थी ये बात, आव देखा न ताव,... नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल ... राज कुशवाह नहीं, इस शख्स के लिए राजा रघुवंशी को मार डाला… सोनम के जेठ का चौंकाने वाला दावा राजा रघुवंशी हत्याकांड में ‘सफेद रंग’ था Code Word? मर्डर से पहले Video में कैद हुई ये खास चीज पहले रोका, फिर पसीज गया पुलिसवालों का दिल, मुस्लिम परिवार को दी प्लेन क्रैश साइट पर दुआ की इजाजत
लाइफ स्टाइल

रात में सोने से पहले नहाने से क्या होता है, जानें इसके फायदे

कई लोगों को रात में सोने से पहले नहाना पसंद होता है. कुछ लोग दिन में तो नहाते ही हैं बल्कि गर्मियों में उन्हें रात में भी नहाना अच्छा लगता है. हो सकता है कि सर्दियों के मौसम में वो ऐसा न करें पर गर्मियों में वो गर्मी से बचने के लिए ऐसा जरूर करते हैं. हमने इस बारे में कानपुर के लोहिया आरोग्य अस्पताल के डॉ. शैलेंद्र मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि रात को सोने से पहले नहाने के कई फायदे हैं. इससे स्ट्रेस दूर होता है और आपके पूरे दिन की थकान भी दूर होती है.

गर्मी के मौसम में शावर लेते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए. क्योंकि इससे फिर आपके बॉडी का टेंपरेचर बढ़ सकता है जिसकी वजह से आपको और भी ज्यादा गर्मी लग सकती है. इसलिए कोशिश करें कि आप ठंडे या गुनगुने पानी से ही गर्मी के मौसम में शॉवर लें.

थकान होती है दूर

गर्मी के मौसम में रात में 1 से 2 घंटे सोने के पहले नहाने से आपकी दिनभर की थकान कम होती है. बॉडी रिलेक्स मोड में चली जाती है. रात में शावर लेने से दिनभर शरीर पर लगने वाले जर्म्स और इंफेक्शन दूर होते हैं. जिससे बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है.

नींद अच्छी आती है

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में लोगों की नींद पूरी नहीं हो पाती है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें रात में सही से नींद नहीं आती है. ऐसे में उन्हें कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगती है. हेल्थलाइन के मुताबिक रात को सोने से पहले शावर ले सकते हैं जिससे आपको अच्छी नींद आएगी. ये आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए परफेक्ट है.

मूड बढ़िया रहता है

रात में सोने से पहले नहाने के कई फायदे हैं. उनमें से एक है कि रात में शावर लेने से आपका मूड अच्छा रहता है. दिनभर के काम और टेंशन के बाद अगर आप रात में सोने के कुछ घंटों पहले नहाते हैं तो इससे आपको चिढ़चिढ़ेपन जैसी समस्या कम होती है.

स्किन के लिए फायदेमंद होता है

दिनभर त्वचा पर पसीने और गंदगी की वजह से चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने की समस्या हो जाती है. ऐसे में रात को शावर लेने से आपकी स्किन क्लीन और क्लियर हो जाती है. ऐसा करने से आपको स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाता है और स्किन हेल्दी और ग्लोइंग हो जाती है.

Related Articles

Back to top button