ब्रेकिंग
करेंट से झुलसा छात्र, डॉक्टर को दिखाने की बजाय 35 मिनट तक मिट्टी में दबाया, फिर क्या हुआ? कहां अटका है मानसून, कब पहुंचेगा दिल्ली, UP, बिहार? खुल्लम खुल्ला रोमांस पर 53500 का चालान, टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठा लॉन्ग ड्राइव पर निकला; पुलिस ने ‘... बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? हरियाणवी मॉडल शीतल हत्याकांड में बड़ा खुलासा… शादीशुदा बॉयफ्रेंड को चुभ गई थी ये बात, आव देखा न ताव,... नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल ... राज कुशवाह नहीं, इस शख्स के लिए राजा रघुवंशी को मार डाला… सोनम के जेठ का चौंकाने वाला दावा राजा रघुवंशी हत्याकांड में ‘सफेद रंग’ था Code Word? मर्डर से पहले Video में कैद हुई ये खास चीज पहले रोका, फिर पसीज गया पुलिसवालों का दिल, मुस्लिम परिवार को दी प्लेन क्रैश साइट पर दुआ की इजाजत
विदेश

परेशान घूम रही हैं बराक ओबामा की दोनों बेटियां, पत्नी का पहली बार बड़ा खुलासा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने सोमवार को खुलासा किया कि उनकी बेटियों ने उनसे और उनके पति से ‘दूर जाने’ की कोशिश की है. उनकी बेटियों ने उनसे दूर किसी पारिवारिक झगड़े या मतभेद की वजह से नहीं बल्कि अपने माता-पिता की प्रसिद्धी उनकी इस कोशिश का सबब बनी है.

केट हडसन के पॉडकास्ट ‘सिबलिंग रेवलेरी’ के एक एपिसोड के दौरान मिशेल ने कहा, “हम कहां से शुरू करें? हमारी बेटियां 26 और 23 साल की हैं, वे युवा समझदार लड़की हैं. लेकिन वे निश्चित रूप से अपनी किशोरावस्था में एक दौर से गुज़री हैं… यह ‘दूर धकेलने’ का दौर था.” उन्होंने कहा कि उनकी बेटियां अपना रास्ता खुद बनाने और अपने प्रसिद्ध माता-पिता से अलग होने का प्रयास कर रही हैं.

जिन बच्चों के माता-पिता जाने माने उनके लिए मुश्किलें

मिशेल ने बातचीत के दौरान उन बच्चों के स्ट्रगल पर जोर दिया है, जिनके माता-पिता जाने माने हैं. उन्होंने आगे कहा, “वे अभी भी ऐसा कर रही हैं, और आप लोग उन बच्चों के बारे में जानते हैं जिनके माता-पिता जाने-माने हैं. वो खुद को अलग दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.”

उन्होंने समझाने की कोशिश की जाने-माने माता पिता की वजह से बच्चों को उनकी मेहनत का श्रेय नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा, “मेरे बच्चों के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि वे महसूस करें कि दुनिया में उन्हें जो कुछ भी मिल रहा है, वह उन्होंने कमाया है.”

पूर्व प्रथम महिला ने यह भी कहा कि साशा और मालिया “नहीं चाहतीं कि लोग यह मानें कि वे कड़ी मेहनत नहीं करतीं या उन्हें चीजें स्वाभाविक रूप से ही आती हैं.”

बेटी ने हटाया सरनेम

मिशेल ने आगे बताया कि उनकी बेटी अपने खुद के दम पर बनना चाहती हैं. उन्होने कहा, “आप जानते हैं, मालिया ने जब फिल्म से शुरुआत की, तो उन्होंने पहले प्रोजेक्ट से अपना अंतिम नाम हटा दिया, ताकि लोगों ये न पता चलें वह किसकी बेटी हैं.

मिशेल ओबामा और बराक ओबामा ने उनके इस कदम का सम्मान किया कि वह अपना रास्ता बनाने की कोशिश कर रही है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अब वह बड़ी हो गई हैं और समझती हैं कि जो कुछ हमने किया वो क्यों किया.

Related Articles

Back to top button