सिवनी
स्टेशन पर दंपति के बीच हुआ विवाद, कैमरे में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम

राष्ट्र चंडिका न्यूज़ | सिवनी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पति-पत्नी के बीच का आपसी विवाद अचानक हिंसक हो गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के चंडीगढ़ से भागकर आई महिला नेहा की तलाश में उसका पति सुखजिंदर सिंह सिवनी पहुंचा। स्टेशन पर पत्नी को देखकर उसने पहले शांतिपूर्वक उसे अपने साथ चलने को कहा, लेकिन पत्नी के इनकार करने पर विवाद ने उग्र रूप ले लिया। गुस्से में आकर पति ने पत्नी को बाल पकड़कर प्लेटफॉर्म पर पटक दिया।
घटना को देखते ही मौके पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन सुखजिंदर ने उनके साथ भी बदसलूकी की। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची, परंतु आरोपी पति पुलिसकर्मियों से भी झगड़ पड़ा। इसी हंगामे के दौरान महिला ट्रेन में बैठकर वहां से निकल गई।
कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुखजिंदर सिंह को हिरासत में ले लिया और उसके बयान दर्ज किए हैं। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, और इस पर लोग कड़ी निंदा कर रहे हैं।
रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थल पर हुई इस शर्मनाक घटना ने महिला सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।