ब्रेकिंग
करेंट से झुलसा छात्र, डॉक्टर को दिखाने की बजाय 35 मिनट तक मिट्टी में दबाया, फिर क्या हुआ? कहां अटका है मानसून, कब पहुंचेगा दिल्ली, UP, बिहार? खुल्लम खुल्ला रोमांस पर 53500 का चालान, टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठा लॉन्ग ड्राइव पर निकला; पुलिस ने ‘... बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? हरियाणवी मॉडल शीतल हत्याकांड में बड़ा खुलासा… शादीशुदा बॉयफ्रेंड को चुभ गई थी ये बात, आव देखा न ताव,... नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल ... राज कुशवाह नहीं, इस शख्स के लिए राजा रघुवंशी को मार डाला… सोनम के जेठ का चौंकाने वाला दावा राजा रघुवंशी हत्याकांड में ‘सफेद रंग’ था Code Word? मर्डर से पहले Video में कैद हुई ये खास चीज पहले रोका, फिर पसीज गया पुलिसवालों का दिल, मुस्लिम परिवार को दी प्लेन क्रैश साइट पर दुआ की इजाजत
राजस्थान

इंद्र देव अब तो बरसो! बर्फ के पानी में बैठकर मनाया, जयपुर में बारिश के लिए पंडितों ने किया अनूठा प्रयोग

राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच अच्छी बारिश की उम्मीद और इंद्र देव के आशीर्वाद के लिए अनूठा यज्ञ किया गया. नौतपा के प्रचंड गर्मी ने पशु-पक्षी, जीव-जंतु के साथ ही इंसानों की हाल बेहाल करा हुआ है. इससे निजात पाने के लिए जयपुर के पंडितों ने अनूठा यज्ञ करके सूर्य देव से तपिश कम करने की प्रार्थना की है. इसके कई फोटो और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें कई पंडित बर्फ के ठंडे पानी में बैठकर पूरा-अर्चना और यज्ञ करते हुए नजर आ रहे हैं.

देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, कुछ राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. गर्मी के कहर से राजस्थान भी अछूता नहीं है. प्रदेश के कई शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पहुंच गया. इस बीच जयपुर के पंडितों ने सूर्य देव से भीषण गर्मी कम करने को लेकर अनोखे तरीके यज्ञ करते हुए प्रार्थना की है. पंडितों ने ठंडे पानी और बर्फ से भरे टब में बैठकर यज्ञ किया है.

पानी में बैठकर पंडितों ने किया यज्ञ

पानी में बैठकर यज्ञ करने वाले पंडितों ने सूर्य देव से तपिश कम करने की प्रार्थना के साथ ही इंद्र भगवान से बरसात की भी कामना की है. इस दौरान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में आहुतियां भी दीं. इस यज्ञ का आयोजन जयपुर के रामनगर में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में हुआ था. यज्ञ कर रहे पंडितों बताया कि धर्म ग्रंथों के अनुसार सनातन काल से ही यज्ञ-हवन की परंपरा चली आ रही है.

अच्छी बारिश और भीषण गर्मी से राहत

जनकल्याण के उद्देश्य से सच्चे मन और विधि विधान से यदि अनुष्ठान किया जाए, तो उद्देश्य की पूर्ति भी होती है, इसलिए प्रदेश और देश में अच्छी बारिश के लिए इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए पानी में बैठकर यज्ञ किया गया. ताकि सर्वोच्च गर्मी के प्रकोप से राहत मिले और अच्छी बारिश हो.

Related Articles

Back to top button