ब्रेकिंग
जहाज में उठी आग की लपटें, नौसेना ने एयर ऑपरेशन को दिया अंजाम, लोगों को ऐसे बचाया अपनों को तलाशती आंखें… DNA टेस्ट में लगेगा वक्त, आखिर कब तक परिजनों को मिलेंगे हादसे में मृत लोगों क... भाभी से झगड़ा हुआ तो बिजली के खंभे पर चढ़ी ननद… पुलिस ने ऐसे किया मामला शांत आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस, नहीं मिले तो उनकी मां से की मारपीट… मौत के बाद सड़कों पर उतरे लो... मछलियां ले गए दबंग, पुलिस ने मदद नहीं की तो मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स… 3 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रा... अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे, नदी पर नहाने गए… सरयू में 5 डूबे; 2 की मौत 2024 में बनाया प्लान, अब हॉस्पिटल से उठाई नवजात बच्ची… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा सीट नंबर 11A में कुछ तो बात है! 27 साल पहले भी हुआ था चमत्कार ताकि फिर न हो अहमदाबाद जैसा हादसा… बोइंग 787 की जांच शुरू 17वीं सदी का मंदिर, राजा ने करवाया था निर्माण… रांची में तालाबों से घिरे पहाड़ पर विराजते हैं भगवान ...
दिल्ली/NCR

दिन में गर्मी, रात में ठंडी… जनवरी में झुलसा रहा सूरज, 24 डिग्री तक पहुंचा तापामान; मौसम वैज्ञानिक ने बताई वजह

दिल्ली एनसीआर में रातें जरूर ठंडी हो रही है, लेकिन दिन का समय लोगों का पसीना निकाल दे रहा है. आलम यह है कि दोपहर के वक्त लोगों को गाड़ियों में एसी तक चलानी पड़ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते आठ वर्षों में पहली बार गणतंत्र दिवस पर मौसम सबसे गर्म रहा. इस रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह आंकड़ा सामान्य से करीब दो डिग्री अधिक है.

इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे पहले साल 2017 की 26 जनवरी को तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दिन में तेज धूप निकल रही है. इसके साथ मौसम साफ रह रहा है. इसकी वजह दिन में तापमान बढ़ रहा है और लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी और बारिश के साथ मैदानी राज्यों में उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने वाली हवाओं की वजह से रातें ठंडी हो रही हैं.

मंगलवार से नया विक्षोभ सक्रिय होगा

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को ही दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से एक डिग्री कम है. इसी प्रकार शनिवार के 8.6 डिग्री और शुक्रवार के 9.8 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया था. स्काईमेट के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत के मुताबिक मंगलवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की उम्मीद है.

गर्म मौसम के साथ शुरू होगी फरवरी

ऐसा होने पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा. इससे यह माना जा सकता है कि फरवरी की शुरुआत गर्मी के साथ होंगी. कहा कि अगले दो दिन हल्की ठंडक रह सकती है, लेकिन इसके बाद तापमान बढ़ेगा. महेश पलावत के मुताबिक इस विक्षोभ की वजह से हवा का पैटर्न बदल जाएगा. इससे रात में भी तापमान धीरे धीरे बढ़ने लगेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि फरवरी महीने की शुरुआत न्यूनतम नौ डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस के साथ हो सकती है.

Related Articles

Back to top button