ब्रेकिंग
सिवनी में जुए और सट्टे पर पुलिस का शिकंजा, 9 गिरफ्तार आदिवासी समुदाय के जीवनस्तर में आया बदलाव, मोदी सरकार ने 3 गुना बढ़ाया बजट; अब जल, बिजली और शिक्षा मे... ग्लोबल पीस इंडेक्स 2025ः बढ़ती जा रही अशांति, 2025 में दूसरे विश्व युद्ध से भी खराब हालात..रिपोर्ट म... मुंबई में संध्या पाठक की मौत घटना या साजिश? कॉलेज की तीसरी मंजिल से गिरी, हो गई मौत… परिवार बोला- हत... राजस्थान: एक्शन में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पर मारी रेड, मचा हड़कंप एक्स-हस्बैंड संजय कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं करिश्मा कपूर न चीन, न रूस और न तुर्किए… ईरान को बचाने आगे आए ये 3 सुपरपावर देश नीली बत्ती वाली कार पर केक काटा DSP की पत्नी ने… और पुलिस ने नाप दिया बेचारा ड्राइवर मास्टर साहब की डिग्री फर्जी, 11 साल से स्कूल में पढ़ा रहे थे; जांच में खुल गई पोल ‘एयर इंडिया की फ्लाइट में रुपए चोरी’… यात्री का गंभीर आरोप, पटना से आ रहा था दिल्ली
महाराष्ट्र

एक मां ऐसी भी! पति नहीं ले गया घुमाने तो 3 साल के बेटे पर उतारा गुस्सा, पाइप से बेरहमी से पीटा

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ममता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला ने अपने जिगर के टुकड़े के साथ ऐसा व्यवहार किया है, जिसे देख और सुनकर दिल दहल जाए. अपने पति से नाराज इस महिला ने अपने तीन साल के बेटे को उठाकर पटका और प्लास्टिक के पाइप से इस कदर पीटा कि उसके पूरे पीठ पर नील निशान पड़ गए. जानकारी होने पर बच्चे के पिता ने उसे राजवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को देखते हुए आईसीयू में शिफ्ट किया है.

सूचना मिलने पर बच्चे की खोज खबर लेने पुलिस भी अस्पताल पहुंची है. पुलिस ने बच्चे की हालत देखने और बच्चे के पिता की शिकायत पर उसकी मां के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला मुंबई के घाटकोपर का है. बच्चे के पिता मैसाद ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि कुछ साल पहले उसकी शादी गुड़िया बानू खान के साथ हुई थी. उन दोनों का एक तीन साल का बेटा है और वह सपरिवार घाटकोपर के नारायण नगर में रहते हैं.

बेटे पर उतारा पति का गुस्सा

मैसाद के मुताबिक गुड़िया रविवार को कहीं घूमने जाने के लिए कह रही थी. चूंकि उनके पास समय नहीं था, इसलिए उन्होंने टालने की कोशिश की. इस बात से नाराज होकर गुड़िया ने सारा गुस्सा अपने तीन साल के बेटे पर उतार दिया. गुड़िया ने उनके बेटे को पहले तो उठाकर पटक दिया. इससे भी मन नहीं भरा तो प्लास्टिक का पाइप उठाकर अंधाधुंध पीअने लगी. इससे उनका बेटा पहले तो चींखता रहा और फिर बेहोश हो गया.

वारदात के बाद से फरार है बच्चे की मां

जानकारी होने पर वह घर पहुंचे और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को आईसीयू में भर्ती किया है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे के पीठ पर दर्जनों नील के निशान हैं. इसके अलावा शरीर के बाकी हिससों पर भी गंभीर चोटें आई हैं. चूंकि बच्चा पहले से ही कमजोर है, इसलिए वह अपनी मां की बर्बरता को झेल नहीं पाया और बेहोश हो गया. पुलिस के मुताबिक पिता की शिकायत पर आरोपी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है, लेकिन वह मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गई है.

Related Articles

Back to top button