पंजाब
नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं खींच ले तैयारी, आ गई Good News

नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के जरूरी खबर सामने आई है। दरअसल, जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो द्वारा 30 जनवरी को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नवजोत कौर जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो अधिकारी बरनाला ने बताया कि यह कैंप विभाग द्वारा ग्लोब्स वेयर हाउस ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ तालमेल करके लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह कैंप 30 जनवरी (वीरवार) को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस बीच, स्टेशन प्रबंधक, तकनीकी सहायक, वेयरहाउस सहायक और वेयरहाउस क्लर्क के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कैंप केवल लड़कों के लिए है और इसका आयोजन जिला रोजगार एवं उद्यमिता ब्यूरो, दूसरी मंजिल, जिला प्रशासनिक परिसर, बरनाला में किया जाएगा।