ब्रेकिंग
जहाज में उठी आग की लपटें, नौसेना ने एयर ऑपरेशन को दिया अंजाम, लोगों को ऐसे बचाया अपनों को तलाशती आंखें… DNA टेस्ट में लगेगा वक्त, आखिर कब तक परिजनों को मिलेंगे हादसे में मृत लोगों क... भाभी से झगड़ा हुआ तो बिजली के खंभे पर चढ़ी ननद… पुलिस ने ऐसे किया मामला शांत आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस, नहीं मिले तो उनकी मां से की मारपीट… मौत के बाद सड़कों पर उतरे लो... मछलियां ले गए दबंग, पुलिस ने मदद नहीं की तो मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स… 3 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रा... अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे, नदी पर नहाने गए… सरयू में 5 डूबे; 2 की मौत 2024 में बनाया प्लान, अब हॉस्पिटल से उठाई नवजात बच्ची… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा सीट नंबर 11A में कुछ तो बात है! 27 साल पहले भी हुआ था चमत्कार ताकि फिर न हो अहमदाबाद जैसा हादसा… बोइंग 787 की जांच शुरू 17वीं सदी का मंदिर, राजा ने करवाया था निर्माण… रांची में तालाबों से घिरे पहाड़ पर विराजते हैं भगवान ...
बिहार

‘हमें छोड़ दीजिए सर…’ पटना के इस कॉलेज के हॉस्टल में चल रही थी शराब पार्टी, 5 छात्र अरेस्ट

बिहार की राजधानी पटना के हॉस्टल से शराब पार्टी का मामला सामने आया है. कॉलेज के कुछ छात्र हॉस्टल में शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने छापा मारकर मौके से पांच छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से अंग्रेजी शराब की बोतल भी बरामद की है. पुलिस पिछले कई दिनों से लगातार गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर शरारती तत्व के छात्रों पर नजर बनाए हुए थी.

पटना पुलिस की टीम ने शुक्रवार की रात बीएन कॉलेज के हॉस्टल में छापेमारी कर शराब पीने के मामले में पांच छात्रों को गिरफ्तार किया. हॉस्टल में अवैध रूप से शराब पार्टी चल रही थी. इसी दौरान पुलिस ने छापा मार दिया. पुलिस को देख हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने पांच छात्रों को मौके से शराब पीते हुए पकड़ लिया. साथ ही उनके पास से पुलिस ने आधा बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद की है.

छात्रों ने पुलिस से मांगी माफी

पुलिस ने जैसे ही छात्रों को गिरफ्तार किया वैसे ही छात्र पुलिस से माफी मांगने लगे. छात्र पुलिस से कहने लगे है कि हमें छोड़ दीजिए सर हमारा करियर बर्बाद हो जाएगा. हमारी परीक्षा है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस देर रात छात्रों को लेकर थाने पहुंची. इस तरह की घटना ने हॉस्टल प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिये है. लोग पूछ रहे हैं कि शराब पार्टी के दौरान हॉस्टल के सुपरिटेंडेंट और वार्डन कहां थे? शराब कहां से आई थी. कौन शराब का सप्लायर था जैसे तमाम सवाल लोगों के जेहन में उठ रहे हैं.

पुलिस ने पांच छात्रों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया

पुलिस ने इसके अलावा भी मिंटो और जैक्सन हॉस्टल में छापेमारी की थी. दोनों हॉस्टल के सभी कमरों का खंगाल डाला था. छत और बाकी जगह की भी तलाशी ली गई थी. हालांकि, इन दोनों ही हॉस्टलों में कोई आपत्तिजनक चीज पुलिस को नहीं मिली थी. छापेमारी की जानकारी देते हुए डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बीएन कॉलेज के हॉस्टल से पांच छात्रों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीरबहोर थाना में लाकर छात्रों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया था, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस छात्रों से शराब के सप्लायर से जुड़े सवालों को लेकर पूछताछ कर रही है.

Related Articles

Back to top button