ब्रेकिंग
जहाज में उठी आग की लपटें, नौसेना ने एयर ऑपरेशन को दिया अंजाम, लोगों को ऐसे बचाया अपनों को तलाशती आंखें… DNA टेस्ट में लगेगा वक्त, आखिर कब तक परिजनों को मिलेंगे हादसे में मृत लोगों क... भाभी से झगड़ा हुआ तो बिजली के खंभे पर चढ़ी ननद… पुलिस ने ऐसे किया मामला शांत आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस, नहीं मिले तो उनकी मां से की मारपीट… मौत के बाद सड़कों पर उतरे लो... मछलियां ले गए दबंग, पुलिस ने मदद नहीं की तो मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स… 3 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रा... अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे, नदी पर नहाने गए… सरयू में 5 डूबे; 2 की मौत 2024 में बनाया प्लान, अब हॉस्पिटल से उठाई नवजात बच्ची… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा सीट नंबर 11A में कुछ तो बात है! 27 साल पहले भी हुआ था चमत्कार ताकि फिर न हो अहमदाबाद जैसा हादसा… बोइंग 787 की जांच शुरू 17वीं सदी का मंदिर, राजा ने करवाया था निर्माण… रांची में तालाबों से घिरे पहाड़ पर विराजते हैं भगवान ...
उत्तरप्रदेश

मैकडॉनल्ड्स के फ्रेंच फ्राइज में सड़ा आलू, कस्टमर ने विरोध किया तो कर्मचारी ने दी धमकी

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां शहर के पीलीभीत बाईपास रोड स्थित फीनिक्स मॉल के मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं. एक ग्राहक ने आरोप लगाया है कि मैकडॉनल्ड्स में फ्रेंच फ्राइज में सड़ा आलू दिया हैं. ग्राहक के विरोध के बाद कर्मचारियों ने ग्राहक से जमकर बत्तमीजी की. आरोप है कि मैकडॉनल्ड्स पर मानकों की धज्जियां जा रही हैं. पीड़ित ने मैकडॉनल्ड्स के प्रबंधन से मामले की शिकायत की है.

दरअसल, बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के पीलीभीत बाईपास स्थित फिनिक्स मॉल में मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट में एक ग्राहक को सड़ा आलू परोसा गया. जब उसने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों ने उसके साथ जमकर बदसलूकी की. ग्राहक का आरोप है कि वह मैकडॉनल्ड्स में खाना खाने गया था. उसने फ्रेंच फ्राइज का ऑर्डर दिया लेकिन जब वह खाने लगा तो उसने देखा कि आलू सड़ा हुआ था. उसमें बदबू आ रही थी उसने इसका विरोध किया, लेकिन कर्मचारियों ने उसकी बात नहीं सुनी. कर्मचारियों ने उसके साथ बदसलूकी की और उसे धमकी दी. वहीं पीड़ित ने मैकडॉनल्ड्स के प्रबंधन से भी शिकायत की है.

रेस्टोरेंट में परोसा सड़ा आलू

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इस रेस्टोरेंट की खाद्य गुणवत्ता पर सकल उठे हैं. इससे पहले भी खराब खाद्य पदार्थ परोसने की कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं. इन शिकायतों के चलते कई बार रेस्टॉरेंट पर रोक लगाई गई और एक बार इसे बंद भी किया गया था. उस दौरान भी परोसे गए खाने से दुर्गंध आ रही थी और यह देखने में स्पष्ट रूप से खाने योग्य नहीं था.

प्रबंधक से की शिकायत

रेस्टोरेंट प्रबंधन ने इसे नजरअंदाज कर खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार सड़े या खराब खाद्य पदार्थों का सेवन करने से पेट संबंधी समस्याओं के अलावा गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं. इस तरह की लापरवाही न केवल ग्राहकों की सेहत के लिए खतरनाक है, बल्कि यह खाद्य सुरक्षा मानकों का खुला उल्लंघन है.

Related Articles

Back to top button