ब्रेकिंग
’10 दिन में जान से मार देंगे’, बिहार के इस नेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी रो रही पत्नी का सिंदूर धोया, फिर बॉयफ्रेंड संग करवाए 7 फेरे, पति बोला- मुझे जहर देकर… मोदी का आज बिहार दौरा, तेजस्वी यादव ने PM से पूछे ये 12 सवाल लिव-इन-पार्टनर को मार डाला, फिर 11 दिन बाद खुद भी दे दी जान… फ्लैट से आई बदबू ने खोला राज सोनम की 4 सहेलियां, सबसे खास कौन? राजा रघुवंशी की मां को जिस पर शक, बोलीं- मेरे बेटे की हत्या का राज... प्रोटोकॉल दर्शन पर रोक, लाइव दर्शन की सुविधा…काशी विश्वनाथ धाम में इस बार सावन को लेकर क्या है तैयार... दिल्ली में लगातार 5 दिन बारिश, बिहार-UP सहित इन 15 राज्यों में अलर्ट; जानें पहाड़ों का हाल सिवनी जिला कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की आहट: राजकुमार 'पप्पू' खुराना की विदाई तय, पंकज शर्मा और ... सिवनी में जुए और सट्टे पर पुलिस का शिकंजा, 9 गिरफ्तार आदिवासी समुदाय के जीवनस्तर में आया बदलाव, मोदी सरकार ने 3 गुना बढ़ाया बजट; अब जल, बिजली और शिक्षा मे...
देश

इस्लामिक स्टेट का अफगानिस्तान में लौट रहा आतंक, चीन नागरिक पर हमले की ली जिम्मेदारी

अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट (IS) फिर से पैर पसारने लगा है. तालिबान के शासन स्थापित करने के के बाद अफगानिस्तान में आतंकी गुटों के खिलाफ कई ऑपरेशन चलाए गए थे, लेकिन अब फिर से देश में आतंकी हमले बढ़ गए हैं. बुधवार को एक चीनी नागरिक को ले जा रही एक कार पर हमला किया गया था, जिसमें चीनी नागरिक की मौत हो गई थी. अब इस हमले की जिम्मेदारी IS ने ली है.

इस्लामिक स्टेट ने बुधवार देर रात अपने टेलीग्राम चैनल पर एक पोस्ट जारी कर, अफगानिस्तान के उत्तरी तखर प्रांत में चीनी नागरिक पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. हत्या के बाद चीन ने इसकी निंदा करते हुए अफगान सरकार से दोषियों को कड़ी सजा की मांग की थी.

ट्रांसलेटर को लिया हिरासत में

अफगान पुलिस ने बुधवार को कहा था कि एक चीनी नागरिक की हत्या की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन यह साफ नहीं है कि हमले के पीछे कौन था. इस्लामिक स्टेट ने कहा कि उसने चीनी नागरिक को ले जा रहे वाहन को निशाना बनाया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई और उसका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. तालिबान ने शुरुआती जांच में चीनी नागरिक के ट्रांसलेटर को हिरासत में ले लिया है और दोषियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

अफगानिस्तान में बढ़ते आतंकी हमले

अफगानिस्तान में लगातार आतंकी घटनाएं बढ़ती जा रही है. हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने भी अफगानिस्तान में आतंकियों के पनपने और ट्रेनिंग करने का आरोप लगाया था. बता दें कि ये कोई पहला हादसा नहीं है, जिसमें किसी विदेशी नागरिक की हत्या की गई हो.

जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर फिर से कब्जा किया है, ISIS-K ने अफगान शहरों में कई बड़े हमले किए हैं, जिनमें अक्सर देश के शिया समुदाय के सदस्यों सहित आम नागरिकों को निशाना बनाया गया है. पिछले साल जून में ISIS के आतंकवादियों ने एक हमले में तीन स्पेनिश नागरिकों और तीन अफगान नागरिकों की हत्या कर दी थी. उस घटना में चार अन्य विदेशी नागरिक भी घायल हुए थे.

Related Articles

Back to top button