ब्रेकिंग
दिव्यांग महिला से पटवारी बनकर की ठगी, आरोपी गिरफ्तार दिल्ली-UP में होगी झमाझम बारिश, इन 6 राज्यों में रेड अलर्ट… जानें अगले तीन दिन तक कैसा रहेगा मौसम बिहार महागठबंधन में सीट शेयरिंग तय!पारस-सहनी के लिए कांग्रेस-RJD करेगी त्याग विदेश नीति को ट्रिपल झटका… ट्रंप-मोदी की बातचीत के बाद विपक्ष क्या-क्या उठा रहा सवाल कर्ज चुकाने के लिए बेटी का किया सौदा, दोगुने उम्र के लड़के से जबरन कराई नाबालिग की शादी… SC ने सरकार... महाराष्ट्र में ‘हिंदी भाषा’ को लेकर तकरार तेज, राज ठाकरे बोले- स्कूल खुद करें विरोध, वरना यह महाराष्... बेटे से बोली- तू सोजा… फिर आधी रात को खोली कुंडी, बॉयफ्रेंड संग किया ऐसा कांड, पहुंची जेल प्लेन में चढ़ने के बाद मुझे लगा कुछ अजीब लगा था…अहमदाबाद हादसे में जिंदा बचे विश्वास कुमार का बड़ा ब... देहरादून की हवा में जहर! वीकेंड में बिगड़ा शहर का AQI, 676 गाड़ियों पर लगा जुर्माना शादी में अगुवई करनी पड़ी भारी, दुल्हन वालों ने महिला को बनाया बंधक; दरवाजे नहीं आई थी बारात
व्यापार

दिल्ली में सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, इतना महंगा हो गया गोल्ड

डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसी की वजह से मार्केट में आई अनिश्चितता और डॉलर में गिरावट की वजह से गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड ने 83 दिन पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में सोने की कीमतें 83 हजार रुपए के करीब पहुंच गई हैं. वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोने की कीमतें 3 महीने के हाई पर पहुंच गई हैं. जानकारों की मानें तो आने वाले ​दिनों में गोल्ड की कीमतों में और इजाफा देखने को मिल सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गोल्ड के दाम कितनी तेजी देखने को मिली है और कितने दाम हो गए हैं.

रिकॉर्ड हाई पर गोल्ड

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में 630 रुपए का इजाफा देखने को मिला है और दाम नए रिकॉर्ड हाई 82,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं. लगातार छठे सत्र में तेजी के साथ, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 630 रुपए बढ़कर 82,330 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना इससे पहले 31 अक्टूबर, 2024 को 82,400 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना उसी दिन 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया. बुधवार को चांदी भी 1,000 रुपए बढ़कर 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई.

तीन महीनों की ऊंचाई पर सोना

इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में बुधवार को फरवरी डिलीवरी वाला सोना 299 रुपए या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 79,523 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मार्च डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 204 रुपए या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 92,295 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. चांदी कॉमेक्स वायदा भी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 31.58 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स पर सोना वायदा 10.20 डॉलर प्रति औंस या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 2,769.40 डॉलर प्रति औंस हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि बुधवार के सत्र में सोने की कीमतें नई सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गईं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी को लेकर अनिश्चितता कीमती धातुओं की ओर निवेश का प्रवाह बढ़ाने वाला एक महत्वपूर्ण कारक प्रतीत होता है.

क्या कह रहे हैं जानकार

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोने में तुलनात्मक रूप से मामूली बढ़त दर्ज की गई, जो रुपए की मजबूती के कारण सीमित रही. करेंसी की इस मजबूती ने घरेलू सोने की कीमतों में बढ़ोतरी को सीमित कर दिया. एबन्स होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा ने कहा कि डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. ट्रम्प द्वारा चीन, मैक्सिको और कनाडा पर अपने वादे के अनुसार व्यापार शुल्क में देरी करने के बाद बाजार चिंतित हैं, जिससे अगले महीने लंबे ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ सकती है.

Related Articles

Back to top button