ब्रेकिंग
कांग्रेस नेता राजा बघेल और उनके परिवार से बाइकर्स ने की बदसलूकी, मामला थाने पहुंचा सिवनी में 'पत्रकार' की आड़ में सफेद पाउडर का धंधा! पुलिस कनेक्शन भी सवाल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: सिवनी पुलिस ने योग कार्यक्रम आयोजित कर स्वस्थ जीवन शैली का दिया संदेश बारिश से तरबतर हुई दिल्ली, कई इलाकों में झमाझम… भीषण गर्मी से राहत जिससे जवाब चाहिए था, वही सबूत मिटा रहा… राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर ‘मैच फिक्स’ का आरोप Viral Video: मगरमच्छ के जबड़े में था वाइल्डबीस्ट, अचानक आए हिप्पो ने निकाल दी शिकारी की सारी हेकड़ी,... अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ईशा फाउंडेशन की बड़ी पहल, 10000 से अधिक सैनिकों को कराया योगाभ्यास ‘ए बेटा रुक जा, ऐसा न कर…’ Video कॉल पर मां के सामने ही बेटे ने लगा ली फांसी, सुसाइड से सदमे में परि... ‘प्रोफेसर, रिसर्च छात्रा और…’ IIT छात्र अंकित के वो 3 गुनहगार, बेटे के सुसाइड पर क्या बोले पिता? जेठ जी के बेटे से हुआ प्यार, बहू ने उठाया ऐसा कदम, हर कोई बोला- ऐसे चाची-भतीजे पर लानत है
पंजाब

मां और 3 बेटियों के गले में पोस्टर डाला, मुंह में कालिख पोती; फैक्ट्री में कपड़ा चुराने के आरोप में दी ऐसी सजा

पंजाब के लुधियाना में बहादुर रोड पर स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में चोरी के मामले में, एक मां और उसकी तीन बेटियों को फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर और उसके मालिक ने पकड़ रखा था. उनके गले में चोर की तख्ती पहना दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कल सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने अपना चेहरा काला करके उसे वायरल कर दिय. जिस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. वहीं बिना किसी शिकायत के पुलिस आज मामले की जांच करने के लिए मौके पर पहुंच गई है, और कहा कि इस पूरे मामले में फैक्ट्री मालिक और अन्य जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पूरा मामला लुधियाना के बहादुर के रोड स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री का है, जहां अभिषेक नाम का युवक पिछले दो महीने से काम कर रहा था. उसने फैक्ट्री से निकले कुछ कपड़े के टुकड़े अपने पास रख लिए थे और उसने उन्हें अपने ही आंगन में रह रही एक महिला और उसकी तीन बेटियों को बेच दिया था. जिनमें से एक की जल्द ही शादी होने वाली थी. फैक्ट्री मालिकों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर पहले अभिषेक की पिटाई की फिर उन्होंने मां और उसकी तीन बेटियों के गले में तख्ती डाल दिए और उनके मुंह पर कालिख पोत दी. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

चोरी का आरोप और मुंह में पोती दी कालिख

पीड़ित परिवार ने कहा कि उनका दोष केवल इतना था कि उन्होंने चोरी की गई वस्तुएं खरीदी थीं और उन्हें यह पता नहीं था कि आरोपी ने उन्हें चुराया है. फैक्ट्री के प्रभारी प्रबंधक ने कहा कि यह बार-बार होने वाली समस्या है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में लगातार चोरी हो रही थी. गुस्से में आकर मजदूर ने यह कदम उठाया. उसने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने उसे रोका था लेकिन वह नहीं रुका. उसने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह गलत था और गुस्से में आकर उसने ऐसा किया. इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं. उसने माना कि उसकी गलती है.

पुलिस कर रही कार्रवाई

उन्होंने कहा कि मैं भी घटनास्थल पर मौजूद था और यह मेरी गलती है. उधर लुधियाना की बस्ती जोधेवाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई चोरी हुई थी तो पुलिस को शिकायत करनी चाहिए थी. न कि इस तरह लड़कियों के गले में हार पहना देना चाहिए था. हम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं, हालांकि पीड़ित परिवार ने इस संबंध में हमसे कोई शिकायत नहीं की है, लेकिन हम उनके बयान लेंगे और उचित कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button