ब्रेकिंग
करेंट से झुलसा छात्र, डॉक्टर को दिखाने की बजाय 35 मिनट तक मिट्टी में दबाया, फिर क्या हुआ? कहां अटका है मानसून, कब पहुंचेगा दिल्ली, UP, बिहार? खुल्लम खुल्ला रोमांस पर 53500 का चालान, टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठा लॉन्ग ड्राइव पर निकला; पुलिस ने ‘... बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? हरियाणवी मॉडल शीतल हत्याकांड में बड़ा खुलासा… शादीशुदा बॉयफ्रेंड को चुभ गई थी ये बात, आव देखा न ताव,... नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल ... राज कुशवाह नहीं, इस शख्स के लिए राजा रघुवंशी को मार डाला… सोनम के जेठ का चौंकाने वाला दावा राजा रघुवंशी हत्याकांड में ‘सफेद रंग’ था Code Word? मर्डर से पहले Video में कैद हुई ये खास चीज पहले रोका, फिर पसीज गया पुलिसवालों का दिल, मुस्लिम परिवार को दी प्लेन क्रैश साइट पर दुआ की इजाजत
उत्तरप्रदेश

नोएडा: सड़क पर चलते हुए बदली कार की लेन तो देना होगा भारी जुर्माना, जान लें कौन से हैं ये मार्ग?

बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने, बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने, नशे की हालत में गाड़ी चलाने और रेड लाइट का पालन न करने जैसे कारणों की वजह से कभी न कभी आपका चालान कटा होगा, लेकिन अब आपको और संभलकर चलने की जरूरत होने वाली है. क्योंकि इन सभी नियमों के साथ-साथ अब नोएडा में लेन बदलने पर भी आपको जुर्माना देना पड़ सकता है.

नोएडा में ट्रैफिक पुलिस जल्द ही तीन मुख्य मार्गों पर लेन ड्राइविंग लागू करेगी. इनमें एमिटी यूनिवर्सिटी गार्डन के पास चरखा गोल चक्कर, गार्डन गैलेरिया मॉल से फिल्म सिटी और दलित प्रेरणा स्थल के पास बर्ड फीडिंग पॉइंट पर लेन बदलने पर जुर्माना लगाए जाने का फैसला लिया गया है. ये फैसला लेन बदलते हुए लगने वाले जाम की वजह लिया गया है.

1500 का लग सकता है जुर्माना

अगर कोई चालक इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उस पर 1,500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. जिन तीन जगहों को मार्क किया गया है. वहां अक्सर देखा जाता है कि एक चालक लेन बदलता है, तो दूसरे को रुकना पड़ता है और ऐसे में एक के बाद लंबा जाम लग जाता है. इसी से निपटने के लिए ये फैसला लिया गया है. पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि इससे साइडस्वाइप और रियर-एंड टक्कर जैसी दुर्घटनाएं भी होती हैं.

कैमरे से भी की जाएगी निगरानी

डीसीपी लखन सिंह यादव ने कहा कि तीन चयनित मार्गों पर पूरे दिन हाई ट्रैफिक प्रेशर रहता है और जाम लगने की संभावना रहती है. उन्होंने कहा कि नोएडा यातायात पुलिस इन बिंदुओं से लगभग 100 मीटर आगे लेन बदलने की व्यवस्था बनाएगी, जहां यात्री लेन बदल सकेंगे. फिलहाल इसकी निगरानी के लिए पुलिस को तैनात किया जाएगा, लेकिन आगे नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए कैमरे भी लगाए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button