पहली पारी में फ्लॉप रहे कप्तान कोहली, ट्विटर पर फैंस ने उड़ाया मजाक, किए फनी कमेंट्स

न्यूजीलैंड-भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला जा रहा है। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला फिर खामोश रहा। मैच में कोहली केवल 2 रन ही बना सके और पहला टेस्ट खेल रहे काइल जैमिसन का शिकार बने। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर विराट का मजाक मनाया।
दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे 5वें ओवर में ही पहला झटका लगा। ओपनर पृथ्वी शॉ ने तेज शुरुआत की लेकिन टीम साउथी ने महज 16 रन के स्कोर पर उनको वापस भेज दिया।18 गेंद खेलने के बाद 2 चौके की मदद से 16 रन बनाने वाला पृथ्वी को साउथी ने बोल्ड कर वापस भेजा। भारत का दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में गिरा। हालांकि कप्तान विराट कोहली 7 गेंद पर 2 रन बनाकर रोस टेलर को अपना कैच दे बैठे। काइल ने कोहली को आउट कर न्यूजीलैंड को बड़ी कामयाबी दिलाई। जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम के प्रदर्शन के ऊपर काफी नाराजगी जाहिर की और कप्तान कोहली को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
आपको बता दें कि मैच के पहले दिन सिर्फ 55 ओवर का मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत 5 विकेट खोकर 122 रन बनाए। फिलहाल, अजिंक्य रहाणे 38 और और रिषभ पंत 10 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। मैच के पहले दिन लंच के बाद खेल बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका और अंपायरों ने पहले दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया, क्योंकि बारिश के बाद मैदान काफी गीला हो गया था।
ICC✔@ICC
Kyle Jamieson has his maiden Test wicket!
Pujara becomes the second victim in a testing morning for India’s batsmen.#NZvIND
And now he’s got Kohli!
Ross Taylor clings on to the catch at first slip.
It’s already turning into quite the debut for Jamieson
He has come out of syllabus for #TeamIndia .http://cricketbloggers.com
Home – Cricket Bloggers
Share this page with other Cricket Fans…!!
cricketbloggers.com
I’m not near a TV… what speed does this guy bowl at? Medium pacer?
#NZvIND
* Virat Kohli hasn’t scored a century from last 19 innings *
Meanwhile everyone to him :