ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
देश

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर का दावा, गुलशन कुमार की हत्या की थी पहले से जानकारी

पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की हाल ही में रिलीज हुई किताब में कई बड़े-बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं। राकेश मारिया ने अपनी किताब में टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की 1997 में हुई हत्या को लेकर भी सनसनीखेज खुलासा किया है। मारिया ने अपनी किताब ‘‘लेट मी से इट नाउ” में लिखा कि उन्हें टी-सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की ह्तया की खबर पहले से ही थी। मारिया ने किताब में लिखा कि उनको सूचना मिल गई थी कि गुलशन कुमार की शिव मंदिर में हत्या होने वाली है लेकिन वे इस घटना को रोक नहीं पाए।

मारिया ने किताब में लिखा कि उन्हें एक खबरी ने फोन पर इस गुलशन कुमार पर हमले की जानकारी दी थी, जब खबरी से पूछा गया कि कौन विकेट गिराने वाला है तो जवाब आया, अबू सलेम। मारिया ने आगे लिखा कि खबरी ने कहा, सलेम ने शूटर्स के साथ सब प्लान तय किया है। गुलशन घर से निकलकर रोज सुबह एक शिव मंदिर जाते हैं। वहीं पर उनका काम खत्म करने वाले हैं। मारिया ने लिखा कि जब उन्होंने खबरी से पूछा कि क्या खबर पक्की है तो उसने कहा, साहब एकदम पक्की खबर है, नहीं तो मैं आपको क्यों बताता। मारिया का कहना है कि इसके बाद मैं फोन रखकर सोचने लगा।

जब महेश भट्ट को किया फोन
मारिया ने खबरी से हिन्ट मिलने के बाद अगले दिन बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट को फोन किया और उनसे पूछा कि क्या आप गुलशन कुमार को पहचानते हैं? मारिया ने कहा कि पहले तो महेश भट्ट अचरज में पड़ गए कि सुमब-सुबह मैंने उनको फोन क्यों कर दिया। इसके बाद उन्होंने जवाब दिया कि हां, गुलशन कुमार को पहचानता हूं। मैं उनकी एक फिल्म का निर्देशन कर रहा हूं। भट्ट ने इस बता की भी पुष्टि की कि गुलशन कुमार रोज सुबह शिव मंदिर जाते हैं।

इस कारण मुंबई पुलिस नहीं दे पाई सिक्योरिटी
मारिया का कहना है कि उन्होंने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा से गुलशन कुमार को सुरक्षा देने को कहा था लेकिन 12 अगस्त 1997 को फोन आया कि गुलशन कुमार की उसी शिव मंदिर में हत्या कर दी गई है। इसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि गुलशन की सुरक्षा उत्तर प्रदेश की पुलिस और कमांडो संभाल रहे थे इसलिए मुंबई पुलिस ने अपनी सुरक्षा वापस ले ली थी। मारिया के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्कता से गुलशन की सुरक्षा कर रही थी लेकिन मौके का फायदा उठाकर शूटर्स ने उनको मार डाला। बता दें कि गुलशन कुमार ने कुछ ही सालों में फिल्मी गानों के कैसेट रिकॉर्डिंग, फिल्म निर्माण और भक्ति एलबमों से करोड़ों रुपए कमाए थे। इसी कारण वे अंडरवर्ल्ड के निशाने पर थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button