BJP नेता का बड़ा दावा, PM मोदी तोड़ेंगे कांग्रेस का रिकॉर्ड, 2047 में देख लेगी जनता

नई दिल्लीः लोकसभा में भारी बहुमत हासिल करने के बाद दूसरी बार सत्ता में आई बीजेपी अब आने वाले वक्त में भी सत्ता पर काबिज होने के सपने अभी से देखने लग गई है। बीजेपी के महासचिव राम माधव ने दावा किया कि बीजेपी आने वाले कई सालों तक सत्ता में रहेगी और 2047 तक बीजेपी देश पर राज करेगी। उन्होनें कहा कि बीजेपी ही वो पार्टी है जो कांग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ेगी। राम माधव ने कहा कि 1950 से लेकर 1977 तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस को अब बीडेपी टक्कर देगी और ये सब होगा जनता के साथ से।
गौरतलब है कि राम माधव अगरतला में रवीन्द्र सतवार्षिकी भवन में पार्टी की विजय रैली को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले पांच वर्षों में सांप्रदायिक अशांति, भ्रष्टाचार को रोकने में कामयाब रहे और मजबूत भारत का निर्माण करने और आर्थिक स्थिरता लाने के कारण हमें प्रचंड जीत मिली है। संसद तक पहुंचने के लिए हमारी पार्टी ने सेना की उपलब्धियों का सहारा नहीं लिया।’’ राम माधव ने पूर्वोत्तर भारत में बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाई है।