शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने की याचिका पर SC में सुनवाई आज, 2 महीने से बंद है रास्ता

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ पिछले करीब दो महीने से शाहीन बाग में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के चलते बंद रास्ते को खुलवाने वाली याचिकाओं पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट यह यह कहते हुए याचिका की सुनवाई टाल दी थी वह दिल्ली विधानसभा चुनाव को ‘प्रभावित’ नहीं करना चाहता है
बता दें कि 7 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में शाहीन बाग मामले पर सुनवाई टाल दी गई थी क्योंकि 8 फरवरी दिन शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी थी। तब जस्टिस एस के कौल और जस्टिस के एम जोसेफ की पीठ ने कहा कि हम इस बात को समझते हैं कि वहां समस्या है और हमें देखना होगा कि इसे कैसे सुलझाया जाए। हम सोमवार को इस पर सुनवाई करेंगे। तब हम बेहतर स्थिति में होंगे।
पीठ ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि वह सोमवार को इस बात पर बहस करने के लिए तैयार होकर आएं कि इस मामले को दिल्ली हाईकर्ट को वापस क्यों नहीं भेजा जाना चाहिए। बता दें कि शाहीन बाग में CAA और NRC के खिलाफ दिसंबर से विरोध प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने 15 दिसंबर से पूरी तरह से शाहीन बाग के कालिंदी कुंज मार्ग को बंद करके रखा हुआ है। प्रदर्शनकारी उस रास्ते से किसी को भी निकलने नहीं दे रहे हैं जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है।