केरल में बोले पीएम मोदी- निपाह वायरस पर केंद्र की नजर, अपना विशेष ध्यान रखिए

केरलः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे केरल भी उतना ही प्यारा है जितना बनारस। केरल के त्रिसूर में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्य निपाह वायरस से जूझ रहा है, केंद्र इस पर नजर बनाए हुए है। आप लोग भी अपना विशेष ध्यान रखिए। मोदी ने कहा कि देश में चुनाव जीतने के बाद विशेष जिम्मेदारी होती है, 130 करोड़ नागरिकों की। उन्होंने कहा कि जो हमें जिताते हैं, वो भी हमारे हैं। जो इस बार हमें जिताने में चूक गए, वो भी हमारे हैं।
पीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल, राजनीतिक पंडित लोगों की धारणा नहीं बदल सके, जनता ने भाजपा को बड़ा जनादेश दिया। मोदी ने कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं, बल्कि देश का निर्माण करने और उसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर जगह दिलाने आया हूं। उन्होंने कहा जनता-जर्नादन ईश्वर का रूप है, ये इस चुनाव में देश ने भलि-भांति देखा है लेकिन राजनीतिक दल जनता के मिजाज के पहचान नहीं पाए लेकिन जनता ने भाजपा और एनडीए के पक्ष में प्रचंड जनादेश दिया। मैं सिर झुकाकर जनता को नमन करता हूं।