
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लोग उनकी चलुबुले अंदाज और दमदार एक्टिंग स्किल के लिए पसंद करते है। तापसी पन्नू से जुड़ी एक खबर आ रही है। तापसी ने एक कार खरीदी है। तापसी पन्नू ने हाल ही में लॉन्च जीप कम्पास लिमिटेड एडिशन की मालिक बन गई है। हालांकि जीप कम्पास कई बॉलीवुड एक्टर्स के पास पहले से मौजूद है। अब इसमें तापसी पन्नू का भी नाम जुड़ गया है। अमेरिकी कार कंपनी के लिए जीप कम्पस गेम चेंजर साबित हुई है और भारत की बात करें तो सामान्य ग्राहकों के साथ ये SUV सेलिब्रिटीज़ को भी काफी पसंद आ रही है। और इसलिए ही तापसी पन्नू ने इस एसयूवी की डिलीवरी को कल लिया है। साथ ही उन्होने जीप कम्पास के साथ कुछ तस्वीरें भी खींचवाई है।
तापसी ने यह जीप अपनी बहन शगुन को गिफ्ट की है। तस्वीरों में यह जीप कम्पास का टॉप वर्जन नजर आ रहा है। तापसी ने जीप कम्पस का लिमिटेड प्लस वेरिएंट खरीदा है जो पैसा वसूल कार है। भारत में कई मशहूर हस्तियों के पास जीप कम्पास मौजूद हैं। इनमें फरहान खान, रिया चक्रवर्ती, सैफ अली खान, सारा अली खान और जैकलीन फर्नांडीज का नाम शामिल हैं। तापसी पन्नू जीप कम्पास मालिकों में बॉलीवुड से एक नया नाम है।