कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा पर क्या टिप्पणी की जिस पर हो गया विवाद, ये है पूरा बयान

पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) सांसद शत्रुध्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा को लेकर टिप्पणी करने का सिलसिला जारी है. मशहूर टीवी एक्टर मुकेश खन्ना के बाद अब मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी सोनाक्षी का नाम लिए बगैर ही निशाना साधा. हालांकि उनके कमेंट के बाद अब विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने विश्वास से अपने बयान के लिए कहा कि उन्हें अपनी गलती का एहसास करते हुए एक पिता और उनकी बेटी दोनों से माफी मांगनी चाहिए.

कवि कुमार विश्वास ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित एक कविता समारोह के दौरान कहा, “अपने बच्चों को नाम याद कराइए, सीताजी के बहनों के, भगवान राम के भाइयों के. साथ ही अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए, अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम ‘रामायण’ हो लेकिन आपके घर की ‘श्रीलक्ष्मी’ कोई और उठाकर ले जाए तब पढ़ना.”

वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर वायरल

अब यह वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. हालांकि कुमार विश्वास ने अपने कमेंट में किसी परिवार या उसके सदस्य का नाम नहीं लिया. लेकिन उनके कमेंट में इशारा शत्रुध्न सिन्हा के परिवार की ओर था. सिन्हा के मुंबई स्थित घर का नाम ‘रामायण’ है, उनकी बेटी अभिनेता सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ समय पहले अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली है.

महिलाओं के लिए असल सोच उजागरः श्रीनेत

कुमार विश्वास के इस कमेंट पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आप किस हद तक गिरे हुए हैं, इसका तो अंदाजा लग ही गया है. कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तो घटिया तंज किया ही, साथ ही आपने अपने अंदर महिलाओं के लिए जो असल सोच है उसे भी उजागर कर दिया.

उन्होंने आगे कहा, “आपके शब्द वरना आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जाएगा. लड़की क्या कोई सामान है जिसको कोई कहीं भी उठा कर ले जाएगा? कब तक आपके जैसे लोग औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहेंगे?” उन्होंने आगे कहा कि आपने रामायण का अध्ययन वाकई में किया होता तो प्रेम जरूर समझते. 2 मिनट की सस्ती तालियां तो आपको जरूर मिलीं लेकिन आपका कद और धंस गया. गलती का एहसास करते हुए एक पिता और उनकी बेटी दोनों से माफी मांगनी चाहिए.

मुकेश खन्ना को देनी पड़ी सफाई

इसी तरह के कमेंट ‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ से चर्चा में आए मुकेश खन्ना भी कर चुके हैं. हालांकि इस पर सोनाक्षी सिन्हा ने खुलेतौर पर तीखा जवाब दिया था. विवाद बढ़ने पर मुकेश खन्ना ने अपने बयान में कहा कि रामायण के बारे में जानकारी नहीं होने को लेकर जब वह सोनाक्षी सिन्हा की आलोचना कर रहे थे तो उन्हें पता था कि वह उन्हें नाराज कर रहे हैं लेकिन उनके कमेंट में किसी प्रकार की दुर्भावना नहीं थी. मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा पर सोनाक्षी को रामायण के बारे में नहीं सिखाने के लिए परवरिश को लेकर टिप्पणी की थी.

सोनाक्षी सिन्हा ने 2019 में अमिताभ बच्चन के चर्चित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में अपनी उपस्थिति के दौरान रामायण महाकाव्य के बारे में एक सवाल का गलत जवाब दे दिया था. मुकेश खन्ना इसी का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह सोनाक्षी सिन्हा की तरह इस हाई फाई मामले का जिक्र करके युवा पीढ़ी को देश की संस्कृति और इतिहास के बारे में बताना चाहते थे.

मुकेश खन्ना के कमेंट पर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर खुला पत्र लिखकर उनकी परवरिश और परिवार के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करने को लेकर उनकी कड़ी निंदा की.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.