देवास। शहर के इंदौर रोड स्थित फ्लाईओवर ब्रिज पर शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। ब्रिज के ऊपर दो बाइकों के आपस में टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि एक बाइक पर सवार महिला फ्लाय ओवर से करीब 30 फीट नीचे सड़क पर जा गिरी।
हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। तीसरा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया।
शवों की नहीं हो सकी पहचान
समाचार लिखे जाने तक हादसे के मृतक व घायल के परिवार का कोई सदस्य अस्पताल नहीं पहुंचा था। पुलिस तीनों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.