अस्पताल के बाजू में प्रदर्शनी लगाने कैसे मिल गई अनुमति

तेज आवाज से परेशान होंगे मरीज
राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी ,पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के ठीक बाजू में आज से बॉम्बे ट्रेड फेयर- प्रदर्शनी और सिवनी महोत्सव मेला का शुभारंभ किया जा रहा है जिसमें ज्यांट व्हील झूला, कोलंबस नांव झूला, ब्रेक डांस झूला, ड्रेगन ट्रेन झूला एवं क्रॉस झूला के साथ-साथ मनोरंजन के कई साधन है। आश्चर्य इस बात का है कि प्रशासन ने स्थल निरीक्षण किए बिना अस्पताल के ठीक बाजू में प्रदर्शनी लगाने की अनुमति दे दिया। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों को यह मालूम है कि अस्पताल में 24 घंटे मरीज भर्ती रहते है जिनमें से कुछ छोटी बीमारी के मरीज रहते है तो कई गंभीर बीमारी के मरीज रहते है। यदि अस्पताल के ठीक बाजू में प्रदर्शनी लगाई जाती है तो प्रदर्शनी से उठने वाले शोर शराबे से मरीजों के स्वास्थ्य में विपरीत असर पड़ेगा साथ ही प्रदर्शनी में वाहनों की आवाजाही से ट्रैफिक व्यवस्था ठप्प होगी इससे भी अस्पताल जाने वाले मरीजों को परेशान होना पड़ेगा। इन परेशानियों को गंभीरता से लेने के बजाए प्रशासन ने स्थल निरीक्षण के बिना प्रदर्शनी लगाने की अनुमति दे दिया जो कई सवालों को जन्म देता है। चार दिवारी से घिरा हुआ है प्रदर्शनी स्थल बॉम्बे ट्रेड प्रदर्शनी जिस जगह लगाई जा रही है वह कई मायनों में अव्यवस्थित और जोखिम भरी जगह है। बताया जाता है कि जिस जगह प्रदर्शनी लगाई जा रही है उसके तीन तरफ बाउंड्री वाल बनी हुई है जबकि सामने तरफ एंट्री गेट है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रदर्शनी स्थल असुरक्षित है। यदि कोई घटना घटती है या अफवाहों के कारण भगदड़ मचती है तो लोगों के बाहर निकलने के लिए जगह है ही नहीं। प्रदर्शनी के एक तरफ अस्पताल की बाउंड्री है तो दूसरी तरफ बड़े बड़े झूले लगाए गए है। पीछे बड़ी बाउंड्री वाल है। जानकार बताते है कि इस तरह की प्रदर्शनी मेले की अनुमति देने से पहले प्रशासन को सुरक्षा के पूरे इंतजाम देखना होता है लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि उक्त प्रदर्शनी की अनुमति देने से पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने यह देखा ही नहीं कि जिस जगह प्रदर्शनी के लिए अनुमति दी जा रही है वहां ठीक बाजू में अस्पताल है जो 24 घंटे खुले रहता है। सामने और बाजू के शासकीय कार्यालय और कालोनी है। यदि ऐसी जगह प्रदर्शनी की अनुमति दी जाती है तो कई लोगो को परेशानी होगी। किसके संरक्षण में लग रही प्रदर्शनी अस्पताल के ठीक बाजू में प्रदर्शनी लगाए जाने की अनुमति कैसे मिल गई यह बड़ा सवाल है। चर्चा है कि उक्त प्रदर्शनी संचालकों को भाजपा के किसी बड़े नेता का संरक्षण है जिन्होंने प्रदर्शनी लगाने जमीन तक उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। सूत्र बताते है कि उक्त प्रदर्शनी के दर्शनी के एवज में १ भाजपा के बड़े नेता को आर्थिक लाभ मिलना भी तय माना जा रहा है संभवतः प्रदर्शनी की अनुमति में उनका विशेष योगदान है। बहरहाल देखना यह है कि समाचार प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन इस पूरे मामले को गंभीरता से लेता है या नहीं। फिलहाल बॉम्बे ट्रेड प्रदर्शनी संचालकों के द्वारा नियम विरुद्ध प्रदर्शनी की अनुमति लेते हुए बड़े बड़े झूले लगाकर प्रदर्शनी प्रारंभ कर रहे है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.