शहडोल। जिले के धनपुरी स्थित पीएमश्री कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल ड्रेस में कुछ छात्राओं ने आपस में ब्याह रचा लिया। इस दौरान उनकी सहेलियां भी मौजूद रहीं। कक्षा के बंद कमरे में रचाए गये इस ब्याह का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें छात्राएं निकाहनामा में हस्ताक्षर करते हुए नजर आ रही हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी के पास लिखित शिकायत
छात्राओं का स्कूल के समय में कक्षा के अंदर स्कूल ड्रेस में की गई इस हरकत की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी के पास लिखित रूप में की गई है, जिसकी जांच हो रही है।
दोषी जनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग
कोयलांचल के छात्र नेता व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व नगर अध्यक्ष धनपुरी वसीम खान सोमू ने इसकी लिखित शिकायत जिला शिक्षा धिकारी से की है। कहा कि विधिवत जांच कराकर दोषी जनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि शिक्षा के मंदिर की मर्यादा बनी रहे ।
कक्षा के अन्दर अशोभनीय रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड
- पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्ययमिक विद्यालय धनपुरी का वीडियो वायरल।
- 19 नवम्बर को कक्षा 12 वीं कुछ छात्राओं ने कक्षा के अन्दर अशोभनीय रील बनाई।
- सोशल मीडिया पर शादी की वीडियो अपलोड की, विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही।
- कक्षा में मोबाइल की अनुमति को लेकर भी विद्यालय प्रशासन पर सवाल उठाया है।
विद्यालय में शिक्षा का स्तर दिनोंदिन नीचे गिरता जा रहा है
शिकायतकर्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपुरी का कक्षा 10वीं, 11वीं तथा 12वीं के परीक्षा परिणाम से अनुमान लगाया जा सकता है कि विद्यालय में शिक्षा का स्तर दिनोंदिन नीचे गिरता जा रहा है।
ड्रेस में फिल्मी गानों पर रील्स बनाकर इंटरनेट मीडिया में अपलोड कर रहीं
विद्यालय प्रबंधन को इससे कोई सरोकार नहीं रह गया है, जिसके परिणाम स्वरूप छात्राएं विद्यालय के अन्दर स्कूल ड्रेस में ऐसे फ़िल्मी गानों पर रील्स बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया में अपलोड कर रही हैं ,जो कि एक सभी समाज के लिए चिंता का विषय है। विद्यालय कक्ष के अंदर ऐसे कृत्य की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन घोर विरोध व निंदा करता है। हालांकि यह ब्याह वास्तविक नहीं बल्कि रील्स बनाने के लिए रचाया गया था ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.