छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुक्रवार को जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं. भेज्जी इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है. सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. साथ ही मौके से AK-47, SLR सहित अन्य हथियार बरामद हुए हैं.
बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि एक दिन पहले सूचना मिली थी कि ओडिशा के रास्ते नक्सली छत्तीसगढ़ में दाखिल हुए हैं. इसके बाद नक्सलियों की तलाश में जवान जुटे थे. इसी बीच, भेज्जी में नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मौके से तीन ऑटोमैटिक गन समेत कई अन्य हथियार की बरामदगी हुई है.
जंगलों से घिरा है इलाका
अधिकारी ने बताया कि इलाके में DRG & CRPF की टीम से नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है. जिस इलाके में जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हो रही है, वह जंगल से घिरा है. आसपास पहाड़ हैं. कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांव के पास के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है.
बस्तर में शांति-विकास का दौर लौट आया है’: सीएम विष्णुदेव साय
वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बस्तर में शांति , विकास और प्रगति का दौर लौट आया है.
सीएम विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों को उनके साहस और समर्पण के लिए बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया निश्चित है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफ़ाए के लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में हम सुनियोजित तरीक़े से आगे बढ़ रहे हैं.
चार दिन पहले कांकेर में 5 नक्सली ढेर
इससे पहले पांच दिन पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान पुलिस ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया था. इनमें 2 महिलाएं शामिल थीं. पुलिस को इनके पास से एक इंसास, एक SLR और 12 बोर की एक राइफल समेत भारी मात्रा में कारतूस की बरामदगी हुई थी. वहीं रविवार को ही छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक बड़ी नक्सलियों की साजिश को जवानों ने पानी फेर दिया था. सड़क किनारे करीब 4 किलो का आईडी टिफिन बम को सर्चिंग अभियान में जवानों ने डिफ्यूज कर दिया था.
नारायणपुर में मुठभेड़ में 32 नक्सली मारे गए
इससे पहले अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 32 नक्सलियों को मार गिराया था. जवानों को नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी. इसी इनपुट पर जवानों ने अभियान चलाया और 32 नक्सलियों को ढेर कर दिया था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.