देश
सत्ता के लिए नैकां का बदलता रूप, कांग्रेस के साथ नाता तोड़ अब थामा पीडीपी का हाथ

श्रीनगर : नैशनल कान्फ्रेंस जम्मू कश्मीर में सत्ता पाने के लिए हर संभव पैंतरा अपना रही है। जहां पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन कर रखा था वहीं अब उसने कांग्रेस छोडक़र लद्दाख में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का हाथ थाम लिया है। लद्दाख अटानोमस हिल डेवलपमेंट कांउसिल में अब पीडीपी नैकां के साथ हो ली है। एलएएचडीसी के सीईसी फिरोज अहमद खान ने पीडीपी को साथी बना लिया है।
यह कदम नैकां ने उस समय उठाया है जब कांग्रेस नेता असगर अली करबलई ने लद्दाख संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय तौर पर लोकसभा का चुनाव लड़ा। इस सीट पर भाजपा को जीत हासिल हुई। लद्दाख से नैकां को निराशा हाथ लगी और नैकां ने कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ लिया।