कहीं आपका Instagram डेटा चोरी तो नहीं कर रहा? सेकेंड्स में करें चेक

आजकल इंस्टाग्राम हर कोई यूज करता है, फिर चाहे वो छोटा हो या बड़ा, ज्यादातर लोगों के फोन में ये ऐप्लीकेशन देखने को मिल जाती है. कुछ महीनों पहले मेटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप को मेटा एआई से कनेक्ट किया है. जिस दिन से ये हुआ है यूजर्स ने मेटा एआई चैटबॉट का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है. इसमें फोटो जेनरेट कराने के लिए हो या कंटेंट लिखवाने के लिए, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इंस्टाग्राम अपने एआई चैटबॉट को ट्रेन करने के लिए आपकी फोटो-वीडियो को यूज करता है. यहां हम आपको इसे खोलकर समझा रहे हैं, इसके साथ आप इससे बचने के लिए क्या सेटिंग करनी होगी.

पर्सनल डेटा का यूज होने से रोकें

मेटा अपने मेटा एआई टूल को ट्रेन करने के लिए यूजर्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्टेड डेटा को यूज करता है. यूजर्स के फोटो कैप्शन और चैट्स को मल्टीपल लैंग्वेज ऐड करने के लिए यूज कर रहा है, हालांकि मेटा की शेयर की जानकारी के मुताबिक, ये यूजर की पर्सनल चैट और प्राइवेट पोस्ट को यूज नहीं करता है.

बचने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • अगर अपनी फोटो-वीडियो को सेफ रखना चाहते हैं तो आपको ये सेटिंग करनी होगी. इसके लिए अपने फोन में इंस्टाग्राम ओपन करें, इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद सेटिंग्स में जाएं. ये करने के बाद अबाउट के ऑप्शन पर क्लिक करें, प्राइवेसी पॉलिसी पर जाएं.
  • ऊपर की तरफ शो हो रही तीन पर क्लिक करें, इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और Other Policies and articles के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां पर How Does meta using data to trains it AI tool, का ऑप्शन शो होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद डेटा डिलीट करने की रिक्वेस्ट पर क्लिक कर दें.
  • यहां पर एक फॉर्म भरने का ऑप्शन आएगा, इस फॉर्म को ध्यान से पूरा भरें- I want to delete any personal information from third parties used for building and improving AI at Meta इसके बाद यहां मांगी गई सभी डिटेल्स भरें और डन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. प्रोसेस पूरा होने के बाद ये कभी भी आपका डेटा नहीं ले पाएगा.

सिक्योरिटी चेकअप

इस सेटिंग के बाद आपका पर्सनल डेटा चोरी होने से बच जाएगा, इसके अलावा इंस्टाग्राम प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें, अकाउंट सेंटर पर क्लिक करें. पासवर्ड एंड सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद सिक्योरिटी चेकअप का ऑप्शन शो होगा, सिक्योरिटी चेकअप करेंगे तो आपको 4 चीजें शो होंगी उन्हें एक-एक कर के चेक करें और सेट कर दें. टू- फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करेंगे तो आप उसमें ये भी सेट कर सकते हैं कि कोई दूसरी डिवाइस में अकाउंट लॉगइन करेगा तो आपके पास वेरिफिकेशन कोड आएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.