तेज रफ्तार का कहर! देवबंद में प्राइवेट बस चाय की दुकान में घुसी, कई लोग हुए घायल

उत्तराखंड के रुड़की से देवबंद आ रही एक प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित होकर देवबंद के मंगलोर रोड स्थित मानकी मंदिर के पास बनी एक चाय की दुकान में घुस गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त कई लोग दुकान में बैठकर चाय पी रहे थे. बस की टक्कर लगने से गुमटी संचालक और गुमटी में मौजूद कई ग्राहक घायल हो गए. इसके अलावा बस में सवार कुछ यात्रियों के भी घायल होने की सूचना है. स्थानीय लोग खुद ही घायलों को अलग-अलग वाहनों से लेकर देवबंद अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. लोगों के मुताबिक, इस हादसे में गुमटी संचालक के अलावा कई लोगों की हालत गंभीर है.

किसी को सर पर चोट आई है किसी के हाथ और पैरों में गंभीर चोट है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के तुंरत बाद कोई भी सरकारी मदद नहीं पहुंची. लोग खुद ही घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे. इसके अलावा घायलों को भी ठीक इलाज नहीं मिल रहा है. लोगों ने स्थानीय प्रशासन और सरकार से घायलों के उचित इलाज की मांग की है. वहीं बस अचानक अनियंत्रित हो गई. इसके कारणों की भी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है.

अचानक गुमटी में घुसी बस

चाय की गुमटी में लोग चाय का लुत्फ उठा रहे थे, उन्हें कहां पता था कि इतना बड़ा हादसा उनके साथ होने वाला है. अचानक से गुमटी में एक तेज रफ्तार बस आई और घुस गई. बस के गुमटी में घुसने से सबकुछ तहस-नहस हो गया. लोगों की चीखें सुनाई देने लगीं, लोग रोने लगे. स्थानीय लोगों ने जब इस हादसे को देखा तो उन्होंने सबको सही समय पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. अभी फिलहाल, इस हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.