राष्ट्र चंडिका,सिवनी, गणेशोत्सव को लेकर युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। घरों में पूजा अर्चना के साथ गजानन की स्थापना की गई। गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गूंज रहा था। बच्चे, बूढ़े, जवान सभी मंगलमूर्ति की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। जिले में दस दिवसीय गणपति उत्सव की शुरुआत शनिवार से हो चुकी है। स्थापना का दौर घरों में जारी हैं । भक्त गजानन से क्लेश हरने, सुख-समृद्धि देने की प्रार्थना कर रहे हैं। चौक-चौराहे पर सुबह से ही जयकारे की गूंज सुनाई देने लगी हैं मंगलमूर्ति घर-घर विराजे हैं घरों के साथ मंदिरों में भी गणेश पूजा की धूम हैं। जिले में दर्जनों स्थानों पर भव्य पंडाल में विघ्नहर्ता को स्थापित जा रहा है । भव्य पंडाल में विराजे मंगलमूर्ति के दर्शन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहंच रहे हैं रहा है। हर तरफ श्रद्धा और उत्साह दिख रहा है। गणेश चतुर्थी को लेकर मंदिरों में विशेष आयोजन किया गया है। घरों में सुबह से ही भगवान गणेश की पूजा शुरू हो गई है।
गणेश प्रतिमा विराजित की विधि-विधान से गणपति की पूजा-अर्चना कर उनकी स्थापना की गई। इसके साथ ही शहर में गणेश पूजा की धूम शुरू हो गई। घरों में भी लोगों ने गणपति की छोटी प्रतिमाएं स्थापित की हैं।