शेयर बाजार में निवेश करना हर किसी के बस की बात नहीं होती, क्योंकि उसमें जोखिम बहुत होता है. इसलिए भारत में म्यूचुअल फंड काफी पॉपुलर हैं, क्योंकि शेयर बाजार में सीधे निवेश के मुकाबले ये थोड़ा आसान और कम जोखिम वाला विकल्प होता है. स्टॉक मार्केट में पहली बार निवेश करने वाले लोग भी म्यूचुअल फंड का ही सहारा लेते हैं. ऐसे में वो कौन से म्यूचुअल फंड हो सकते हैं, जिस पर लोग भरोसा भी कर सकें और वो रिटर्न भी बेहतर देते हों.
वैसे म्यूचुअल फंड में निवेश करना भी जोखिम भरा होता है, क्योंकि इसमें भी बाजार के ऊपर-नीचे जाने की वजह से रिटर्न के प्रभावित होने का रिस्क बना रहता है.इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वह निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या एक्सपर्ट से सलाह-मशविरा जरूर करें.
कितने तरह के होते हैं म्यूचुअल फंड?
म्यूचुअल फंड मुख्य तौर पर तीन तरह के ही होते हैं. इनमें एक होते हैं इक्विटी फंड, जो सारा पैसा शेयर बाजार में लगाते हैं. इनका रिस्क फैक्टर हाई होता है. दूसरे होते हैं डेट फंड, जो मुख्य तौर पर कंपनियों के डेट या बॉन्ड में ही पैसा लगाते हैं. ये काफी सुरक्षित होते हैं. इसके अलावा एक और होते हैं हाइब्रिड फंड या फ्लेक्सी फंड, जो इक्विटी और डेट दोनों तरह के इंस्ट्रूमेंट में पैसा लगाते हैं.
इसमें भी कई और वर्गीकरण होते हैं, जैसे इंडेक्स फंड जो किसी विशेष सेक्टर और अलग-अलग तरह के स्टॉक इंडेक्स में पैसा लगाते हैं. कई म्यूचुफल फंड गोल्ड और सिल्वर के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में पैसा जमा करते हैं, और उस पर लोगों को रिटर्न देते हैं.
भारत के टॉप-10 म्यूचुअल फंड
अगर भरोसेमंद, बेहतर रिटर्न देने वाले और अलग-अलग तरह की कैटेगरी के भारत के टॉप-10 फंड की लिस्ट बनाई जाए, तो उनमें नीचे बताए गए ये म्यूचुअल फंड शामिल होंगे. ईटी की रेटिंग में भी इन्हें अगस्त की टॉप-10 कैटेगरी में रखा गया था.
- केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड
- मिराई एसेट लार्ज कैप फंड
- पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड
- यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड
- एक्सिस मिडकैप फंड
- कोटक इमरजिंग इक्विटी फंड
- एक्सिस स्मॉल कैप फंड
- एसबीआई स्मॉल कैप फंड
- एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड
- मिराई एसेट हाइब्रिड इक्विटी फंड
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.