ग्रीन टी कई शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने की वजह से वेट लॉस में काफी हेल्प फुल मानी जाती है. इसके अलावा चाय-कॉफी की जगह डेली ग्रीन टी पीना ज्यादा सही माना जाता है. इसके सेवन से शरीर को कई फायदे मिलते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ग्रीन टी पीने के साथ ही स्किन को चमकाने के काम भी आ सकती है. ग्रीन टी के फेस पैक बनाकर आप चेहरे पर लगा सकती हैं और ये फेस पैक हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद रहते हैं.
ग्रीन टी के फेस पैक चेहरे के पिंपल्स से तो छुटकारा दिलाते ही हैं, इसके अलावा ये पैक पोर्स को क्लीन करते हैं जिससे बार-बार मुंहासे होने की संभावना कम हो जाती है. इससे दाग-धब्बे भी साफ होते हैं और त्वचा क्लीन होने के साथ ही रंगत में भी निखार आता है. तो चलिए जान लेते हैं अलग-अलग तरीके के ग्रीन टे फेस पैक.
ड्राई स्किन के लिए ग्रीन टी फेस पैक
ग्रीन टी को उबाल लें और फिर इसे मिक्सर में डालकर पीस लें ताकि पेस्ट तैयार हो जाए. इसमें एक चम्मच शहद, दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ये फेस पैक त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ ही नेचुरल ग्लो भी बढ़ाएगा. चाहें तो ग्रीन टी के पानी के साथ भी ये फेस पैक तैयार किया जा सकता है और टेक्सचर सही करने के लिए आधा छोटा चम्मच बेस मिला लें.
ऑयली स्किन वालों के लिए ग्रीन टी फेस पैक
एक बड़ा चम्मच ग्रीन टी को लेकर अच्छी तरह से जरुरत के मुताबिक पानी में उबाल लें. फिर इसमें मुल्तानी मिट्टी, कुछ बूंद नींबू का रस मिलाकर स्मूथ पेस्ट बनाकर तैयार कर लें. सबसे पहले फेस वॉश करें और फिर तौलिया से चेहरा सुखा लें. अब इस पैक को करीब 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें फिर नॉर्मल वाटर से धो दें. ये फेस पैक एक्स्ट्रा ऑयल को रोकता है और पिंपल्स से भी छुटकारा दिलाता है साथ ही रंगत भी सुधरती है.
मिश्रित त्वचा के लिए ग्रीन टी का फेस पैक
कुछ लोगों की स्किन माथे, नाक के आसपास, ठुड्डी आदि पर ऑयली होती है तो अन्य हिस्से थोड़े रूखे होते हैं. ऐसी स्किन के लिए ग्रीन टी के पानी में ओटमील मिलाएं और फिर एक चम्मच शहद मिलाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. जब ओटमील थोड़ा मुलायम हो जाए तो इसे मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कम से कम 15 से 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.