बारिश में बढ़े रैट बाइट के मामले, अस्पताल में हर रोज पहुंच रहे 5 से 10 केस, स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता

इंदौर। मौसम के बदलते ही  तरह-तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है।  ऐसे में अब कुत्तों, बिल्लियों और बंदरों द्वारा काटने के मामले सामने आते रहे हैं। वहीं इस बीच रैट बाइट के भी मामले सामने आ रहे हैं। अस्पताल में हर रोज 5 से 10 केस रोज पहुंच रहे हैं। ढाई माह में ढाई सौ से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। खास बात यह कि चूहे सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र के लोगों को भी शिकार बना रहे हैं।

बता दें कि, आमतौर पर बारिश में बिलों में पानी भरने से घरों में चूहों की संख्या बढ़ जाती है। बिलों में पानी भरने के कारण चूहे बाहर आ रहे हैं जो बारिश के कारण ये घरों, दुकानों, गोदाम और अन्य सूखे स्थानों को ठिकाना बना लेते हैं। वहीं जून में 83, जुलाई में 106 और अगस्त में अभी तक 70 मामले सामने आए थे। वहीं इन मरीजों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी शामिल है। तेजी से बढ़ रहे रैट बाइट के मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.