WhatsApp यूजर्स के लिए फरिश्ता बनेगा ये फीचर, आपकी प्राइवेसी में लगाएगा चार-चांद!

वॉट्सऐप दुनिया का सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. पैरेंट कंपनी मेटा इसे बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करती रहती है. वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी और ज्यादा मजबूती देने के लिए कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है. इस फीचर के आने के बाद अजनबियों के मैसेज से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी. कई लोग वॉट्सऐप पर अनजान लोगों के मैसेज आने से परेशान रहते हैं. ऐसे में वॉट्सऐप का नया फीचर लोगों को बड़ी राहत देगा. आइए जानते हैं कि यह सब कैसे होगा?

ऐसे काम करेगा WhatsApp का नया फीचर

वाबीटाइंफो के मुताबिक, नया फीचर अजनबी वॉट्सऐप नंबरों से आने वाले मैसेज को ब्लॉक करने की सुविधा देगा. अगर आपके पास ऐसे नंबर से मैसेज आ रहा है जो आपके पास सेव नहीं है तो आप उसे ऑटोमैटिकली ब्लॉक कर सकेंगे. वॉट्सऐप के एंड्रॉयड 2.24.17.24 बीटा वर्जन पर इस ऑप्शन को देखा गया है. माना जा रहा है कि यह अपडेट गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम पर जल्द उपलब्ध हो जाएगा.

यहां मिलेगा WhatsApp का नया फीचर

यह फीचर आपके वॉट्सऐप अकाउंट की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को बेहतर करेगा. जब ये फीचर आ जाएगा तो आपको ‘Block unknown account messages’ का ऑप्शन मिलेगा. इसे आप ‘Settings’ में जाकर ‘Advanced’ ऑप्शन में ढूंढ सकेंगे. इस फीचर को चालू करने से आप अनजान नंबरों से वॉट्सऐप मैसेज आना रोक सकेंगे.

साइबर फ्रॉड से बचने में मिलेगी मदद

अक्सर देखा जाता है कि वॉट्सऐप को अजनबी लोगों के लगातार कई मैसेज आते हैं. कई बार अनजान नंबरों से ठगी करने की भी कोशिश की जाती है. ऐसे में वॉट्सऐप का अपकमिंग ‘ब्लॉक अननोन अकाउंट मैसेज’ फीचर लोगों को फ्रॉड से बचाने में काफी मदद करेगा. अगर किसी अनजान नंबर से एक तय संख्या से ज्यादा मैसेज आते हैं, तो ये फीचर इस नंबर से आने वाले मैसेज को अपने आप बंद कर देगा.

अनजान नंबरों के चंगुल में फंसने से बचाने के लिए यह फीचर आपके काम आ सकता है. फिलहाल, वॉट्सऐप ने इस फीचर के बारे में ऑफिशियली कोई खुलासा नहीं किया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.