हड्डी गोदाम क्षेत्र में जुआ खेलते पकड़ाये जुआरी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी। पुलिस अधीक्षक  सुनील कुमार मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गुरूप्रसाद शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पूजा पांडे के द्वारा जुआ सट्टा लिखने एवं खिलाने वालो पर कार्यवाही हेतु सख्त है जो कोतवाली पुलिस के व्दारा पूर्व में भी कई जुआरियों व सट्टोरियों पर कई बड़ी कार्यवाहियां की जाती रही है। इसी कार्यवाही में दिनांक 02.08.2024 को कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी के मार्गदर्शन में टीम बनाकर हड्डी गोदाम क्षेत्र के पठान चौक हड्डी गोदाम भगत सिंह वार्ड पठान चौक के पास निर्माणाधीन मकान के पोर्च में कुछ लोगो के ताश के पत्तो पर रुपये पैसो का हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए 06 आरोपीयो को मौके से हिरासत में लिया एवं घटना स्थल से 04 अन्य आरोपी फरार हो गये जो धारा 13 जुआ एक्ट में आरोपीयो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
नाम आरोपीगण :- 1. इमरान खान पिता इब्राहिम खान उम्र 25 साल निवासी अल्फा मेडिकल के पास आधुनिक कालोनी विवेकानंद वार्ड सिवनी, 2. साकिर खान पिता बाबू खान उम्र 22 साल निवासी शासकीय स्कूल के पास हड्डी गोदाम चौक भगत सिंह वार्ड सिवनी, 3. आमिन खान पिता इसाक खान उम्र 32 साल निवासी झिरिया मोहल्ला भगत सिंह वार्ड सिवनी, 4. अज्जू खान पिता कलीम खान उम्र 28 साल निवासी झिरिया मोहल्ला भगत सिंह वार्ड सिवनी, 5. नसीम खान पिता समीम खान उम्र 21 साल निवासी बच्चों के कब्रिस्तान के पास गांधी वार्ड सिवनी, 6. मो. जकी खान पिता हमीदुल्ला खान उम्र 24 साल निवासी घसियारी मोहल्ला शहीद वार्ड सिवनी फरार आरोपीः- 1. अप्पू खान निवासी टपरा मोहल्ला भैय्या कबाडी के पीछे सिवनी, 2. शाहरूख खान निवासी हड्डी गोदाम सिवनी, 3. सोनू खान निवासी घसियारी मोहल्ला सिवनी 4. नस्सू खान निवासी जनता नगर थाना डुण्डा सिवनी
जप्ती:- कुल जुमला रकम 5160/- रूपये, 52 ताश के पत्तों की 3 गड्डी, एक प्लास्टिक की फट्टी, पाल तथा 04 एंड्राइड मोबाइल, 01 कीपैड मोबाइल
सरहनीय कार्य :- थाना प्रभारी कोतवाली  सतीश तिवारी, उनि, ओमप्रकाश धौलपुरी, प्र.आर. राम अवतार डेहरिया, प्र.आर. मनोज पाल, आर. नीतेश राजपूत, प्रतीक बघेल, अमीत रघुवंशी, विक्रम देशमुख, इरफान खान, महेन्द्र पटेल, नीरज कपाले, हेमराज बघेले ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.