ब्रेकिंग
कांग्रेस नेता राजा बघेल और उनके परिवार से बाइकर्स ने की बदसलूकी, मामला थाने पहुंचा सिवनी में 'पत्रकार' की आड़ में सफेद पाउडर का धंधा! पुलिस कनेक्शन भी सवाल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: सिवनी पुलिस ने योग कार्यक्रम आयोजित कर स्वस्थ जीवन शैली का दिया संदेश बारिश से तरबतर हुई दिल्ली, कई इलाकों में झमाझम… भीषण गर्मी से राहत जिससे जवाब चाहिए था, वही सबूत मिटा रहा… राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर ‘मैच फिक्स’ का आरोप Viral Video: मगरमच्छ के जबड़े में था वाइल्डबीस्ट, अचानक आए हिप्पो ने निकाल दी शिकारी की सारी हेकड़ी,... अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ईशा फाउंडेशन की बड़ी पहल, 10000 से अधिक सैनिकों को कराया योगाभ्यास ‘ए बेटा रुक जा, ऐसा न कर…’ Video कॉल पर मां के सामने ही बेटे ने लगा ली फांसी, सुसाइड से सदमे में परि... ‘प्रोफेसर, रिसर्च छात्रा और…’ IIT छात्र अंकित के वो 3 गुनहगार, बेटे के सुसाइड पर क्या बोले पिता? जेठ जी के बेटे से हुआ प्यार, बहू ने उठाया ऐसा कदम, हर कोई बोला- ऐसे चाची-भतीजे पर लानत है
देश

पति का कटा हुआ सिर हाथ में लेकर थाने पहुंची पत्नी, हक्की बक्की रह गई पुलिस

नई दिल्ली: असम राज्य के लखीमपुर में पति-पत्नी के बीच का झगड़े का ऐसा खौफनाक अंजाम होगा किसी ने सोचा नहीं था। दरअसल शराबी पति की रोज-रोज की मारपीट से परेशान पत्नी ने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए पति का सर धड़ से अलग कर दिया। पति का कटा हुआ सिर लेकर जब पत्नी थाने पहुंची तो पुलिसवालों के होश उड़ गए।

शराब के नशे में पत्नी से करता था मारपीट
पुुलिस से पूछताश में आरोपी पत्नी गुणेश्वरी बरकटकी ने बताया कि उसका पति मुधिराम सालों से उसपर अत्याचार कर रहा था। वह रोज उसके साथ मारपीट करता था और कई बार उसको कुल्हाड़ी से भी घायल कर चुका था। रोज की भांति शराब के नशे में बीती रात घर पहुंचते ही मुधिराम अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करने लगा। गुनेश्वरी मार खाते-खाते रोज-रोज के इस झगड़े से छुटकारा पाने की मन में ठान ली। देखते ही देखते महिला ने धारदार हथियार से पति के सिर पर जोरदार हमला किया, जिसके चलते उसका सिर धड़ से अलग हो गया।

खून से लथपथ कटे हुए सिर को लेकर थाने पहुंची पत्नी
पति को मारने के बाद में प्लास्टिक के अंदर खून से लथपथ कटे हुए सिर को डालकर गुनेश्वरी धलपुर पुलिस चौकी पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। गुणेश्वरी बरकटकी के मुताबिक उसने कई बार अपने पति को छोडऩे का मन बनाया, लेकिन सिर्फ अपने बच्चों की वजह से वो ऐसा नहीं कर सकी। उसने बताया की अगर मै उसे नहीं मारती तो वो मुझे मार देता। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button