युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं, बातचीत ही रास्ता… पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय (PM Modi Putin Bilateral Meeting) बैठक हुई है. बैठक में पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया है. पीएम ने कहा कि आतंकवाद हर देश के लिए खतरा है. इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने मॉस्को पर हुए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि हम उस दर्द को समझते हैं. भारत 40 साल से आतंकवाद को झेल रहा है. दूसरी ओर पुतिन ने कहा पीएम मोदी यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने की कोशिश कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि रूस के साथ भारत का दशकों पुराना नाता है. भारत हर तरह से आतंकवाद का निंदा करता है. पिछले कुछ साल मानवता के लिए चुनौतिपूर्ण रहे हैं. आने वाले समय में भारत और रूस संबंध और मजबूत होंगे. रूस की मदद से तेल की कीमत में स्थिरता रही है. भारत को रूस की मदद से सस्ता तेल मिल रहा है. भारत ने ग्लोबल साउथ की आवाज को उठाया है. हमने खुले मन से यूक्रेन युद्ध पर विचार रखे हैं.

बैठक में पीएम मोदी ने और क्या कहा?

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आने वाले समय में भारत और रूस के संबंध और मजूबत होंगे. एक सच्चे दोस्त की तरह कल आपने मुझे बुलाया. पेट्रोल और डीजल को लेकर आपका सहयोग सराहनीय है. पूरी दुनिया की नजर मेरे इस यात्रा पर है. यूक्रेन पर हम दोनों ने अपने-अपने विचार रखें. युद्द के मैदान से समाधान संभव नहीं है. युद्ध मानवता के लिए एक बड़ा चुनौती है. दोनों देशों के बीच शांति बहाली के लिए भारत हर संभव सहायता के लिए तैयार है. हम दोनों साथ मिलकर काम करेंगे.

पीएम मोदी ने पुतिन के साथ बैठक में कहा कि पिछले पांज सालों में दुनिया को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. पहले कोविड-19 के कारण और फिर अलग-अलग संघर्षों के की वजह से कई चुनौतियां सामने आईं. भारत रूस और यूक्रेनु के बीच शांति के पक्ष में है. समस्या का समाधान शांति से ही निकल सकता है. भारत शांति के पक्ष में है. पिछले 2.5 दशकों से मेरा रूस के साथ-साथ आपके के साथ भी संबंध रहा है. करीब 10 साल में हम 17 बार मिल चुके हैं. पिछले 25 वर्षों में हमारी लगभग 22 द्विपक्षीय बैठकें हुई हैं. यह हमारे संबंधों की गहराई को दर्शाता है.

सम्मान को लेकर पुतिन से क्या बोले पीएम मोदी?

पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि महामहिम और मेरे दोस्त, मैं इस भव्य स्वागत और सम्मान के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं. भारत में चुनावों में हमें अभूतपूर्व जीत मिली. उसके बाद आपने जो शुभकामनाएं दीं, उसके लिए भी मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं. मार्च में आपने भी शानदार प्रदर्शन किया था. चुनाव में जीत के लिए मैं एक बार फिर आपको शुभकामनाएं देता हूं.

बैठक में पुतिन ने क्या कहा?

वहीं, पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करवाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ-साथ पुतिन ने युद्ध को खत्म कराने के लिए भारत की ओर से की जा रही कोशिशों के लिए आभार भी जताया. उन्होंने कहा कि भारत और रूस के संबंध अच्छे हैं. भारत ने भी आतंकवाद को झेला है. इसके साथ-सात पुतिन ने ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को न्योता दिया है

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.