हाई कोर्ट का आदेश, सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम नए सिरे से घोषित करें

जबलपुर। नए नियम के अनुसार एलएलबी में 70 प्रतिशत या तीन साल की वकालत का अनुभव होना अनिवार्य कर दिया गया है। याचिकाकर्ताओं की ओर से ने दलील दी गई कि परीक्षा परिणाम पुराने नियम से घोषित कर दिया गया। जिससे मुख्य परीक्षा का कट ऑफ हाई हो गया।

कई अपात्र भी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र हो गए थे

 

कट ऑफ हाई होने के चलते कई अपात्र भी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र हो गए थे। याचिका में मांग की गई थी कि अपात्रों को बाहर कर नए सिरे से मेरिट सूची तैयार की जाए। यह भी दलील दी गई कि अपात्रों के बाहर हो जाने से कट आफ मार्क्स नीचे आ जाएंगे।

 

बहुत से वंचित उम्मीदवारों को भी मिलेगा मौका

 

कट आफ मार्क्स नीचे से बहुत से वंचित उम्मीदवारों को भी मौका मिलेगा। हाई कोर्ट ने पूर्व में दायर याचिका निरस्त कर दी थी। इसके बाद पुनर्विचार याचिका दायर की गई, सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के पक्ष में राहतकारी आदेश पारित किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.