आपको इन तरीकों से लूटते हैं हैकर्स, बचने के लिए इन बातों को रखें याद

टेक्नोलॉजी के एडवांस होने के साथ ही हैकर्स भी एडवांस हो गए हैं, लोगों को ठगने के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. क्या आप जानते हैं कि आप लोगों को ठगने के लिए हैकर्स आखिर कौन-कौन से तरीके आज़माते हैं? अगर आप इस सवाल से अनजान हैं तो कोई बात नहीं, हम आज आप लोगों को इस सवाल का विस्तार से जवाब देंगे.

साइबर क्रिमिनल्स आपकी मेहनत की कमाई लूटने के लिए जो मंसूबे बनाते हैं, उन्हें आप समझदारी और सूझबूझ से नाकाम भी कर सकते हैं. लेकिन ये तभी होगा जब आपको पता होगा कि आखिर हैकर्स किस तरह से आपको निशाना बनाते हैं. हैकर्स लोगों को बरगलाने के लिए आमतौर पर इन तीन तरीकों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है.

UPI Scam: ऐसे हो रही लोगों के साथ ठगी

रोजमर्रा का सामान खरीदना हो या फिर चाहे किसी को पैसे भेजने हो, UPI की सुविधा आने से काम बहुत आसान हो गया है. जहां एक ओर लोगों की लाइफ आसान हो गई तो वहीं दूसरी तरफ यूपीआई के जरिए ठगी होनी भी शुरू हो गई. हैकर्स पहले तो लोगों को पैसे देने का लालच देते हैं और फिर रिक्वेस्ट मनी का लिंक भेजते हैं, जैसे ही पैसे के लालच में कोई भी व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करबिना सोचे-समझे पिन डालने की गलती करता है तो बैंक अकाउंट से पैसा उड़ जाता है. बचने के लिए एक बात याद रखें कि भूल से भी इस तरह के किसी भी लालच में न आएं.

QR Code Scam: ऐसे हो रही ठगी

क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट करना काफी आसान है. जो भी चीज लोगों की जिंदगी को आसान बना रही है, हैकर्स उसी चीज का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए कर रहे हैं. QR यानी क्विक रिस्पांस कोड के जरिए किस तरह से आप लोगों को ठगा जाता है? आइए जानते हैं. हैकर्स पहले लोगों को क्यूआर कोड भेजते हैं और जब व्यक्ति क्यूआर कोड स्कैन करते हैं, हैकर्स लोगों के अकाउंट से पैसा उड़ा लेते हैं. बचने के लिए हमेशा एक बात याद रखें कि किसी भी अनजान क्यूआर कोड को स्कैन न करें.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.