फिल्मी स्टाइल में टॉयलेट का रोशनदान तोड़कर भागे 5 बाल अपराधी, एक पर हत्या का आरोप

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज बाल संरक्षण गृह में बंद पांच बच्चे रोशनदान को तोड़कर भाग गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या एवं चोरी के मामलों में बाल संरक्षण गृह में बंद पांच बच्चे सुबह बाल संरक्षण गृह का रोशनदान तोड़कर भाग निकले। जब बाल संरक्षण गृह में बंद अन्य बच्चे बाथरूम की तरफ गए तो वहां उन्हें ग्रिल टूटी दिखाई दी। बच्चों ने इसकी सूचना तत्काल बाल संरक्षण कर्मी को दी तथा कर्मी ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी और जवान विश्वविद्यालय थाने का स्टॉफ मौके पर पहुंचा और टीम बनाकर बाल अपराधियों की तलाश शरू कर दी है। पुलिस ने बाल अपचारियों का रिकॉर्ड निकाल कर उनके रिश्तेदारों व अन्य ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दी है। बताया जाता है कि यह इस वर्ष की दूसरी घटना है। इससे पहले 25 जनवरी को भी पांच बाल अपराधी मैदान में खेलते समय दीवार कूदकर भाग निकले थे। इस समय बाल संरक्षण गृह में 12 बाल अपराधी रह रहे हैं। जो भागे हैं उन्हें लगभग पांच माह पूर्व ही लाया गया था। इनमें से चार बाल अपचारी चोरी के और एक हत्या के मामले में यहां बंद थे। यह बाल अपराधी ग्वालियर, राजगढ, भिंड, मुरैना के रहने वाले थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.