जबलपुर के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 18 लाख 96 हजार 346 मतदाता हैं, जिनमें 9,63,065 पुरुष एवं 9,33,186 महिला तथा थर्ड जेंडर के 95 मतदाता हैं। 18 से 19 वर्ष की आयु के 38 हजार 459 मतदाता भी शामिल हैं।
कांग्रेस से दिनेश यादव तो भाजपा से आशीष दुबे आमने-सामने
Jabalpur Lok Sabha Result 2024: जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के 6,666 तथा 22,241 दिव्यांग मतदाता भी शामिल हैं। इनमें से ऐसे 1,209 मतदाताओं जिनमें 260 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए जिले के सभी 2 हजार 139 मतदान केंद्र बनाए गए थे। 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहे। कांग्रेस से दिनेश यादव तो भाजपा से आशीष दुबे आमने-सामने रहे।
लोकसभा चुनाव-2019 में प्रदर्शन
जबलपुर में 2019 की तुलना में लगभग नौ प्रतिशत कम मतदान हुआ। इस बार 60.07 प्रतिशत मतदाता ही केंद्रों तक पहुंचे। कांग्रेस से विवेक तन्खा तो भाजपा से राकेश सिंह आमने-सामने थे। राकेश सिंह वर्तमान में लोक निर्माण विभाग के मंत्री हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.