PM मोदी ने हैदराबाद के मल्काजगिरी में किया Road show, उमड़ा जनसैलाब

लोकसभा चुनाव के लिए तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अभियान को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार शाम यहां मल्काजगिरी लोकसभा क्षेत्र में एक रोड शो किया। केसरिया रंग की टोपी पहने प्रधानमंत्री मोदी खुली छत वाले एक वाहन में सवार थे और उन्होंने सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। कुछ लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए इमारतों की छतों पर खड़े दिखे। रोड शो के दौरान ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए गए। मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और मल्काजगिरी से पार्टी के उम्मीदवार ई. राजेंद्र भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री 16 मार्च को नगरकुर्नूल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही कहा गया है कि वह 18 मार्च को जगित्याल में एक रैली में हिस्सा लेंगे। चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए भाजपा दक्षिण राज्यों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की कोशिश कर रही है। पार्टी ने 2019 के आम चुनावों में तेलंगाना की कुल 17 लोकसभा सीट में से चार पर जीत हासिल की थी। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में अपने दम पर लड़ने का फैसला किया है और उसे उम्मीद है कि इन चुनावों में ज्यादा सीट मिलेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.