पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के संदेशखाली में हंगामा मचा हुआ है. टीएमसी नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग पर कई घरों पर आग लगा दी गई है. रिपोर्टिंग के दौरान TV9 बांग्ला पर हमला हुआ. कैमरे तोड़े गए और मारपीट की गई. पुलिस ने उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं. बता दें कि संदेशखाली लंबे समय से ग्रामीणों के गुस्से की आग में जल रहा है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को शेख शाहजहां का दाहिना हाथ शिबू हाजरा पोल्ट्री फार्म में आग लगा दी गई.
आरोप है कि शेख शाहजहां, उसके करीबी शिबू हाजरा, उत्तम सरदार, लाल्टू बोस जैसे नेता इतने सालों से आम लोगों का शोषण करते आ रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर हजारों आदिवासी महिलाएं अपने घरों से निकलकर संदेशखाली की सड़कों पर आ गईं.
प्रदर्शनकारियों के हाथों में बांस, लाठी, डंडे थे. गांव की महिलाओं ने शिबू हाजरा के पोल्ट्री फार्म में आग लगा दी. एक के बाद एक घरों में आग लगा दी गई है. शिबू हाजरा का जेलियाखाली के हलदरपाड़ा में पोल्ट्री फार्म है. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने वहां आग लगा दी. महिलाओं ने शिबू हाजरा को गिरफ्तार करने की मांग की.
संदेशखाली में महिलाओं का हिंसक प्रदर्शन
टीवी9 बांग्ला के प्रतिनिधि सौरभ दत्ता उस इलाके में पहुंचे. तीन बाइक पर सवार लोगों ने उन्हें लिया. उन्होंने कैमरा बंद करने का आदेश दिया और फिर आगजनी की तस्वीर लेते कैमरा को तोड़ दिया गया. मारपीट की गयी.
घटना को लेकर बीजेपी प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा, ”इस राज्य में कानून का कोई शासन नहीं है. आग लगाने वालों ने शेख शाहजहां और उसके भाई आलमगीर के घरों में आग लगा दी. उस गांव की स्त्रियों से पूछें, वे सब कुछ बता देंगी कि टीएमसी के नेता कैसे आतंक फैलाए हुए थे.
इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
दूसरी ओर, पुलिस अधीक्षक हुसैन मेहेदी रहमान का कहना है कि इलाके में पुलिस भेजी गई है और स्थिति को संभालने की कोशिश की जा रही है. टीएमसी नेता शाहजहां और उनके करीबियों के खिलाफ शिकायत के दर्ज कराए जाने के बाद जांच की जा रही है. उन नेताओं की तलाश जारी है.
बता दें कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख पिछले महीने से लापता है. राशन घाटोले के दौरान रेड मारने गए ईडी अधिकारियों पर हमले किये गए थे. उसके बाद से वह फरार है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.