उत्तराखंड के तराई में मौसम की खराबी के चलते ऊधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले के सभी स्कूल तीन दिन तक बंद रहेंगे। ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन ने 13 तारीख तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
जिले में घोषित किया गया येलो अलर्ट
जिलाधिकारी (डीएम) उदयराज सिंह की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि देहरादून के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जिले में येलो अलर्ट (Yellow Alert) घोषित किया गया। इस दौरान सुबह के समय घना कोहरा (dense fog) छाए रहने की आशंका जताई गई है। इसलिए छात्र छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ ही सभी शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों को गुरूवार 11 से 13 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे।
शिक्षक और कार्मिक विद्यालय में रहेंगे उपस्थित
जारी आदेश में कहा गया है कि इस दौरान सभी शिक्षक और कार्मिक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। यदि किसी कोई इसका उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.