कांग्रेस ने ठुकराया Ram Mandir समारोह का न्योता तो भड़के गिरिराज, बोले- ये लोग सीजनल हिंदू, इनमें अयोध्या जाने की ताकत नहीं

पटना: कांग्रेस (Congress) द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ (Ram Mandir Pran Pratishtha) के निमंत्रण को स्वीकार नहीं करने पर भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर (Ram Mandir) को कांग्रेस ने ही लटकाया था, इसलिए इनमें अयोध्या जाने की नैतिक ताकत नहीं है।

“कांग्रेस के लोग सीजनल हिंदू”
गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग कहा, “ये लोग सीजनल हिंदू हैं, जब उन्हें लगता है कि उन्हें वोट लेना है तो वे सॉफ्ट हिंदू बनने की कोशिश करते हैं। कांग्रेस में तो जवाहरलाल नेहरू से लेकर अब तक कोई अयोध्या नहीं गया है। मामले को कोर्ट में लटकाने का काम तो कांग्रेस पार्टी ने ही किया था इसलिए इनमें अयोध्या जाने की नैतिक ताकत नहीं है…”

भाजपा ने राम मंदिर को बना दिया राजनीतिक परियोजना- कांग्रेस 
बता दें कि कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आमंत्रण को RSS और भाजपा का कार्यक्रम बताते हुए अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा- “पिछले महीने, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण मिला। भगवान राम की पूजा-अर्चना करोड़ों भारतीय करते हैं। धर्म मनुष्य का व्यक्तिगत विषय होता आया है, लेकिन भाजपा और RSS ने वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर को एक राजनीतिक परियोजना बना दिया है। स्पष्ट है कि एक अर्द्धनिर्मित मंदिर का उ‌द्घाटन केवल चुनावी लाभ उठाने के लिए ही किया जा रहा है। 2019 के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को स्वीकार करते हुए एवं लोगों की आस्था के सम्मान में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी एवं अधीर रंजन चौधरी भाजपा और आरएसएस के इस आयोजन के निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार करते हैं।”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.